राजधानी से जनता तक । तमनार । कौशल साहू । इंदिरा नगर एवंतमनार वासी , आज इंदिरा नगर , तमनार वासी रैली निकाल कर तहसील कार्यालय व थाना मे लिखित आवेदन दिया
पिछले 6 महीनों से सड़क निर्माण कार्य इतनी धीमी गति से चल रहा है कि आधा किमी ही एक तरफ सड़क निर्माण हुआ है, सड़क पे बड़े-बड़े गड्ढों के साथ साथ कीचड़ व डस्ट से लोगो को भारी परेशानी हो रही है।कई दुर्घटनाएं घट चुकी है। बच्चों से लेकर बुर्जुगों तक डस्ट के वजह से कई तरह के बीमारियों से ग्रसित हैं। शासन प्रशासन के उदासीन रवैये से अब आम जन त्रस्त है। इस सड़क में रोजाना हजारो कर्मचारी श्रमिक प्लांट एवं सैकड़ो छात्र छात्राएं स्कूल कालेज आवागमन करते है।
तमनार ग्रामवासियों द्वारा इस समस्या के निराकरण हेतु बैठक आयोजित कर 29 सितम्बर को इंदिरानगर तमनार बरभांठा चौक होते हुए सैकड़ो युवा महिलाओं द्वारा रैली निकालकर तहसीलदार थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा गया।मुख्यमंत्री छ.ग. शासन,जिलाध्यक्ष रायगढ़, पुलिस अधीक्षक रायगढ़,अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा को प्रतिलिपि दिया गया है। प्रशासन द्वारा यथाशीघ्र सड़क निर्माण कार्य अतिशीघ्र कराकर समस्या का समाधान करें अन्यथा 01.10.2023 रविवार को ग्रामवासी इन्दिरानगर में आंदोलन की जयेगी।मुख्य मांग अतिशीघ्र सड़क निर्माण हो साथ ही भारी वाहनों के लिये बाईपास सड़क का निर्माण प्रारंभ किया जाए । बड़े-बड़े गड्ढों को तत्काल समतल किया जावे।नो एण्ट्री के पश्चात् भी कुछ वाहनों का आवागमन एवं तेज रफ्तार पर कार्यवाही हो।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



