क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को बलरामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार..
राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर
बलरामपुर/राजपुर :- क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को बलरामपुर जिले की राजपुर पुलिस और सायबर की संयुक्त टीम ने झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया है।
क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर सायबर ठगी
क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया. प्रार्थी दिलराम तिग्गा को जब अपने साथ हुए एक लाख पन्द्रह हजार रुपए की सायबर ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने राजपुर थाना में पहुंचकर मामले की शिकायत की जिसपर पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
टेक्निकल इनपुट के आधार पर मिला आरोपियों का सुराग
बलरामपुर जिले की सायबर सेल की संयुक्त टीम आरोपियों की खोजबीन में लगी हुई थी और टेक्निकल इनपुट के आधार पर जानकारी मिली कि झारखंड के देवघर जिले के रहने वाले आरोपी सुमन मेहरा और जितेन्द्र दास ने इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. डाटा एनालिसिस करने पर पुलिस को यह भी पता चला कि दोनों आरोपी सायबर एक्सपर्ट हैं और झारखंड में रहकर ही सायबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

Author: Pankaj Gupta



