झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, जिला अस्पताल में इलाज जारी
झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची
राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर
बलरामपुर:- बलरामपुर जिले के डवरा पुलिस चौकी क्षेत्र के कोटसरी गांव के झाड़ियों में नवजात बच्ची के मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने झाड़ियों में नवजात के रोने की आवाज सूनी और जाकर देखा तो वहां एक मासूम बच्ची पड़ी हुई थी इस घटना ने एक बार फिर से मानवता को शर्मसार कर दिया है।
नवजात बच्ची जिला अस्पताल में भर्ती
ग्रामीणों के द्वारा नवजात बच्ची की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम के द्वारा मासूम नवजात बच्ची का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों की निगरानी में बच्ची का इलाज जारी है. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

Author: Pankaj Gupta
Post Views: 193



