राजधानी से जनता तक । तमनार।कौशल साहू । हर माह की भांति इस माह भी रायगढ़ संच तमनार मे आचार्य मासिक समीक्षा बैठक तमनार गायत्री मंदिर में 29/9/23दिन शुक्रवार को एकल अभियान का बैठक संपन्न हुआ जिसमे संच तमनार के संच समिति भैया श्री मुकेश साव जी( अधिवक्ता जिला सह कार्यवाह) भैया श्री चंद्रशेखर देवांगन जी (प्रांत के प्रांत कार्यवाह ) भैया श्री प्रेमा नंद सिंह जी( जिला सह संघ चालक)हमारे अचंल से.(अंचल अभियान प्रमुख) भैया श्री विजय कुराल जी अंचल व्यास सुश्री आशा सिंह जी ( संच -प्रमुख )माधुरी चौहान जी संच छाल के( संच व्यास) श्री रामकुमार प्रधान जी सहित 18 विद्यालय ग्राम के आचार्य दीदी भैया उपस्थित रहे सभी आचार्यों को साहित्य पत्रक वितरण किया गया मतदाता जागरूकता के विषय में बताया गया सभी की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



