राजधानी से जनता तक । रविन्द्र टंडन । मस्तूरी । मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत भनेशर के मुरुम खदान को पाटने के लिए राखड़ डंप किया गया है। लेकिन ठेकेदार के द्वारा आधा अधूरा काम कर छोड़ दिया गया है। लिहाजा मवेशी राखड़ में फस रहे है। जिससे कई गयो की मौत तक हो गई है।आज भी एक तश्वीर सामने आया है जिसमे एक मवेशी फस गया था। जानकारी से पता चला कि मवेशी 2 दिन से राखड़ में फसी हुई थी। जिसे बचाने के लिए न तो कोई पंचायत के लोग पहुँचे और नही कोई अधिकारी। गाय फसे देख कर पशु प्रेमी नरोत्तम साहू ने 3 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद मवेशी को बाहर निकाला गया फिर पशु चिकित्सक को बुलवा कर इलाज करवा। पशु प्रेमी ने बताया कि यहां आए दिन कई मवेशी फसते है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार को राखड़ डंप करने के लिए ग्राम पंचायत का प्रस्ताव,पर्यावरण से NOC, और SDM से मंजूरी लेनी पड़ती है। और जो नियम है उनका पालन करना पड़ता है लेकिन यहां कई मवेशि मर रहे है उसके बाद भी कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मामले को संज्ञा मे नही ले रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



