राष्ट्रीय अभियान “स्वच्छता ही सेवा” के तहत जिला न्यायालय में किया गया वृक्षारोपण एवं विधिसाक्षरता शिविर का आयोजना
राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर
बलरामपुर /रामानुजगंज:- माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर स्थान-रामानुजगंज जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25.09.2023 को राष्ट्रीय अभियान “स्वच्छता ही सेवा” (दिनांक 25.09.2023 से 02.10.2023 तक) प्रारंभ किया गया। न्यायालयीन समस्त कर्मचारीगणों एवं अधिवक्तागणों के द्वारा पूरे न्यायालय परिसर की साफ-सफाई की गई एवं न्यायालय परिसर को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त रखने हेतु प्रण लिया गया।
अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर स्थान- रामानुजगंज जी ने उपस्थित समस्त न्यायाधीशाणों, कर्मचारीगणों, अधिवक्तागणों को संबोधित करते हुये कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था स्वच्छता ही सेवा है। हमारे देश के लिए हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। मिशन की रीढ़ स्वच्छता के लिए जन आंदोलन रही है। स्वच्छता ही सेवा 2023 का मूल विषय कचरा मुक्त भारत” है। स्वच्छता पखवाड़े के हिस्से के रूप में नियोजित कार्यक्रम स्वच्छता दिवस 2023 की तैयारी के रूप में काम करेंगे और भारत को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के लिए सभी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में जिला न्यायायल के समस्त न्यायाधीशगणों, कर्मचारीगणों एवं अधिवक्तागणों के द्वारा न्यायालय प्रागंण में वृक्षारोपण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में माननीय अशोक कुमार साहू, अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज, प्रफुल्ल कुमार सोनवानी, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशीष पाठक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश, पाक्सो एक्ट श्रीकान्त श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज आलोक तिर्की, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलरामपुर स्थान रामानुजगंज, लोकेस कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज, न्यायालय अधीक्षक, समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं समस्त अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Author: Pankaj Gupta



