राजधानी से जनता तक । रायगढ़ । चोरों के हौसले बुलंद
रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। चोर आए दिन वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरिया तो दूर पुलिस चोरी की बारदात पर अंकुश तक नहीं लगा पा रही। बीती रात चोरों ने घर में घुस कर हजारों के आभूषण और हजारों की नकदी चोरी कर ली।पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र क्षेत्र के वार्ड नंबर 48 गायत्री मंदिर पहाड़पारा का है। सावनमति चौहान 29/ 9/ 2023 शनिवार की रात 9.30 बजे मेरा पूरा परिवार गणेश पंडाल के पास कीर्तन भजन में गए हुए थे सुनेपन का फायदा उठाकर बीती रात चोरों ने सावन मति के मकान में घुस कर अलमारी व अलमारी के लॉकर को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।जब रात्रि करीब 10.40 बजे मेरे पति व मेरे पुत्र प्रकाश चौहान वापस घर लौटे तो कमरे के ताले टूटे देखकर होश उड़ गए। कमरों में रखा सामान बिखरा हुआ था। चोरी की जानकारी पर घर में अफरा तफरी मच गई।सावनमती चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की अलमारी का ताला तोड़ कर चोर करीब 20.000 हजार रुपये के जेवर और नकदी 5000 रु.चोरी कर ले गए। सुबह पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।पुलिस की टीमें रात भर गश्त करती हैं, इसके बाद भी चोर वारदात को अंजाम देने में कामयाब होते जा रहे है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com