दैनिक ‘राजधानी से जनता तक’ अखबार की स्थापना दिवस पर होगा सम्मान
राजधानी से जनता तक। जाँजगीर-चाँपा। दैनिक ‘राजधानी से जनता तक’ अखबार अपने स्थापना दिवस 21 अक्टूबर के अवसर पर लेखन क्षेत्र के दो विभूतियों का विशेष सम्मान करने जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत व लेखन में सतत सक्रिय पामगढ़ निवासी डॉ. कुंज किशोर व खरसिया रायगढ़ जिले से राकेश नारायण बंजारे को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित डॉ. कुंज किशोर सेजेस डोंगाकोहरोद में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने विद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन किया है जिससे विद्यार्थियों में शिक्षा प्राप्ति के प्रति विशेष रूचि जागृत हुई है। खरसिया में व्याख्याता विज्ञान के पद पर कार्यरत सामाजिक चिंतक, लेखक राकेश नारायण बंजारे दैनिक ‘राजधानी से जनता तक’ अखबार के नियमित लेखक हैं। विभिन्न सामाजिक एवं समसामयिक मुद्दों पर गहराई से कलम चलाने वाले राकेश नारायण विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी सदैव सक्रिय रहते हैं। सतत लेखन के लिए विभिन्न मंचों से सम्मानित हैं। डॉ. कुंज किशोर व राकेश नारायण बंजारे को स्थापना दिवस पर सम्मानित किए जाने का समाचार संपादक शनि लहरे द्वारा दिया गया। उन्होंने दैनिक राजधानी से जनता तक समाचार पत्र की पूरी टीम की ओर से दोनों विभूतियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है