Search
Close this search box.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को स्काउट दल शास उ मा वि सरिया द्वारा किया गया स्वच्छ

राजधानी से जनता तक बरमकेला:– 1 अक्टूबर को स्वच्छता कार्यक्रम के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अर्थात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया को विकासखंड बरमकेला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया में संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्काउट दल के लीडर समय लाल काठे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य केंद्र के पूरे परिसर मैं फैले हुए पाउच, पननी, पालीथीन, गुटका, रेंज राजश्री इत्यादि के रेपरो को एवं अन्य कूड़ा करकटो का उचित निपटारा कर स्वास्थ्य परिसर को स्वच्छ बनाया गया।स्वच्छता रैली का आयोजन विद्यालय परिसर से गांधी चौक, सत्य महिमा आश्रम, अटल चौक से स्वास्थ्य केंद्र सरिया तक अलग-अलग टोलियों में बंटकर सफाई का कार्य संपन्न किया गया। विशेष सहयोग ममता पाणिग्रही,सुदर्शन पटेल, जाजल कुमार सिदार, स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक मनोज चौधरी, पार्षद सरस्वती राकेश डनसेना के साथ स्काउट दल के समस्त विद्यार्थी गण के सहयोग से स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न होने पर चिकित्सक मनोज चौधरी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार द्वारा सभी को बहुत-बहुत बधाइयां प्रेषित किया गया।

Pawan Tiwari
Author: Pawan Tiwari

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
October 2023
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!