राजधानी से जनता तक । कौशल साहू । रायगढ़ । तमनार मुख्यालय से लेकर हुंकराडीपा एवं पूंजीपथरा तक सड़क की स्थिति बदहाल है एवं साथ ही सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं।
सड़क के बेतरतीब निर्माण से एक तरफ ऊँचाई एक तरफ खाईनुमा गड्ढे हो गए हैं, जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएँ हो रही है एवं आम जनता को अपनी जान जोखिम में डालकर चलना पड़ रहा है।
विशेषकर विद्यार्थियों जिसमें शासकीय स्कूल गोढ़ी तमनार, आत्मानंद तमनार, सहयोग विद्या मंदिर, शिशु मंदिर, आदर्श स्कूल एवं अन्य निजी स्कूलों के हजारों विद्यार्थी प्रतिदिन अपना जान जोखिम में डालकर स्कूल आना-जाना कर रहें हैं। आम जनता विभिन्न शासकीय कार्यालयों में अपने काम के लिये आते-जाते रहतें हैं। पूरे तमनार क्षेत्र में जर्जर सड़क के कारण व्यापार व्यवसाय पूरी से ठप्प है। इन्ही सभी गंभीर समस्याओं को लेकर
तमनार भाजपा ने आज तमनार में चक्का जाम कर दिया है। हुंकराडिपा चौक और झिंगोला से हजारों की संख्याएं भाजपा ने टूटी सड़कों पर पदयात्रा निकाली है। सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। भाजपा की पदयात्रा से औद्योगिक क्षेत्र तमनार में भारी वाहनों की लंबी कतारे लग चुकी है। भाजपा द्वारा आज पदयात्रा निकालकर बरभाठा चौक में आम सभा किया जाएगा। बरभाठा चौक पर सभी भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होंगे और कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बरसात के बाद तमनार क्षेत्र की प्रमुख रायगढ़- तमनार सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। सड़कों पर घुटने पर के गड्ढे बन चुके हैं। आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुकी है। ग्रामीण जान हथेली में लेकर सड़कों पर मजबूरन चल रहे हैं। गढ्ढो की वजह से लगातार सड़कों पर हादसे हो रहे हैं। गाडियां फस रही है। सड़क खुद अपना अस्तित्व तलाश रही है। सड़क पर सड़क ढूंढ पाना मुश्किल हो चुका है।
बता दें कि क्षेत्र में अदाणी,अम्बुजा,हिंडाल्को एवं जेपीएल जैसे नामी गिरामी बडे बड़े पॉवर प्लांट एवं कोयला खदान संचालित क्षेत्र तमनार में खराब सड़क की वजह से व्यापारी वर्ग में भी खासा रोष है। खराब सड़क होने के कारण लोगों का आगमन पूरी तरह से कम हो चुका है, जिससे व्यापार भी ठप्प पड़ चुका है।
बच्चे शिक्षा से हो रहे वंचित
क्षेत्र के बच्चे अधिकतर तमनार के प्राइवेट और सरकारी विद्यालय में पढ़ने के लिए आते है । लेकिन खराब सड़क की वजह से हुंकराडिपा चौक से तमनार जाने के लिए लोगों को घंटे भर से अधिक का समय लग जा रहा है। लोगों को खराब सड़क के साथ ही साथ जाम की स्थिति का भी सामना करना पड़ता है। जिससे बच्चे सही समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।
भाजपा की 3 प्रमुख मांगें-
1.पूंजी पथरा से हुंकराडिपा तक की सड़क शीघ्र निर्माण किया जाए।
2. तमनार नगर के लिए अति शीघ्र बाईपास का निर्माण किया जाए।
3. उद्योगों में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए।
4. क्षेत्र में किसानों के भू अर्जन के चार गुना की राशि में 30% की कटौती को समाप्त किया जवंचित
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com