राजधानी से जनता तक । देवभोग । जिला गरियाबंद के देवभोग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दही गांव के आश्रित ग्राम दबनई में एक घटना को दिया गया अंजाम , पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिल पति को लाठी व पत्थर से पीट पीट कर मौत के घाट उतारने का सनसनी खेमयाजी मामला सामने आया है। घटना देवभोग थाना क्षेत्र के दबनई गांव की है।चरित्र शंका को लेकर पति गगनेश्वर पत्नी लक्ष्मी बाई के साथ पिछले 5 साल से मारपीट करते आ रहा था।परेशान पत्नी 5 माह पहले पति के घर को छोड़ कर अपनी बहन के यहां रहने के लिए वह आश्रय ली और वह जीवन व्यतीत करती रही, परंतु बीच में कृषि पर्व आ गई इसी दौरान वह 15 दिन के पहले नवाखाई पर्व मनवाने के लिए पति के घर में आयीं हुई थी, और इसी बीच में पिछले 3 दिनों से लगातार पति – पत्नी के बीच विवाद बढ़ता गया। ओर शुक्रवार की रात को विवाद गहरा हो कर बढ़ने लगा, पर पत्नी लक्ष्मी बाई सोनवानी और बेटा गिरीश सोनवानी दोनों मां बेटा ने मिलकर गगनेश्वर को डंडा व पत्थर से पीट- पीट कर मौत का घाट उतार दिए,मृतक शौच करने के लिए गया हुआ था , और उस वक्त दोनों मां बेटा ने अचानक डंडा व पत्थर से हमलावार कर दिए। इस घटना कि सूचना जैसे ही मिली तुरंत उसी वक्त घटना घटित हुई ग्राम दबनई गांवों को देवभोग पुलिस ने आरोपी पत्नी व बेटे को देवभोग थाना में पूछताछ करने पर बेटे ने बताया कि पिता जी बिना बेबजह से मां के साथ प्रतिदिन गाली गलौज करते रहते है। मां का चरित्र पर संदेह कर अनाप शनाप गाली गलौज करते रहते थे। दोनों के बीच भयंकर विवाद होता था। लाखों कोशिश समझाने के बावजूद भी वह समझने में बेसमझ हो गया और धीरे धीरे विवाद ने एक बड़ा गहरा रूप ले लिया और अंजाम सीधे खतरनाक घटना में घटित हो गई। दोनों मां बेटे के बयान बाजी के पश्चात देवभोग पुलिस ने दोनों आरोपी मां बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



