राजधानी से जनता तक । धर्मेन्द्र महन्त । मनीषा गोंड ने लैलूंगा विधानसभा चुनाव को कर दिया त्रिकोणीय
अगले माह छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं राज्य के दो मुख्य राष्ट्रीय दल कांग्रेस बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी अपनी सक्रियता पूरे राज्य में दिखाई है साथ ही अपने 22 प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दिए हैं।रायगढ़ जिले की लैलूंगा सीट जो की हमेशा से बदलाव करती आती है यहां इस बार एक अलग तरह का माहौल दिख रहा है, यहां आम आदमी पार्टी की जिले से एकमात्र सक्रिय महिला नेत्री लैलूंगा ब्लॉक अध्यक्ष मनीषा गोंड पिछले 2 वर्ष से लगातार सक्रिय रहते हुए जनता के बीच डोर टू डोर जा रही है यही नहीं वो समय समय पर मीटिंग एवम सभा भी कर रही है इनकी सक्रियता से बीजेपी कांग्रेस दोनों की नींद उड़ी हुई है जिसे देखकर लगता है की इस बार का चुनाव दोनो दलों के लिए आसान नहीं होगा। मनीषा गोंड जी ने अपनी सक्रियता और जन संपर्क कर हर वर्ग को साधा है वहीं केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों को जनता तक ले जा रही है, जनता भी दिल्ली पंजाब जैसी सुविधा यहां चाह रही है जो की छत्तीसगढ़ की 9 गारंटी में साफ झलक रही है सर्व वर्ग एवम मिलनसार स्वभाव सहित लगातार जन संपर्क कर मनीषा गोंड ने यह मुकाबला पूरी तरह से त्रिकोणीय कर दिया है। मनीषा गोंड ने अभी तक पार्टी के है टास्क को बखूबी निभाया है चाहे वह बुकलेट भरना हो, मिस्ड काल या फिर गारंटी कार्ड बांटना हो उन्होंने सभी कार्य में प्रदेश के टॉप टेन में हमेशा अपनी जगह बनाई जिससे प्रदेश नेतृत्व भी इनसे प्रभावित हैं। मनीषा गोंड जी की सरलता और मृदुभाषी लोगों को खासा पसंद आ रहा है इस कारण उनकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। बहरहाल अभी तक लैलूंगा सीट से प्रत्याशी की घोषणा होना बाकी है अपितु हर नजरिए से मनीषा गोंड एकमात्र प्रबल दावेदार है एवम प्रत्याशी भी बन सकती है, पार्टी यदि मनीषा गोंड को एक मौका देती है तो निश्चित रूप से वह पार्टी को निराश नहीं करेगी साथ ही दोनो पार्टी को कड़ी टक्कर दे सकती है, वहीं जिस तरह से केजरीवाल मॉडल सबको पसंद आ रही है एवम विधानसभा का मिथक भी रहा है तो इस बार लैलूंगा में झाड़ू का जादू चलना कोई आश्चर्यजनक नही होगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com