खैरागढ़ वनमण्डलाधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग से हुई शिकायत मुख्यालय में नही रहने का लगा आरोप दीनदयाल यदु जिला ब्यूरो चीफ खैरागढ़ – विधानसभा चुनाव के दरमियान आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कलेक्टर द्वारा सभी विभागों के प्रमुखों को मुख्यालय में रहने के आदेश जारी कर दिए है किंतु कुछ अधिकारियों को अभी भी मुख्यालय में निवास करना रास नही आ रहा है इसी के चलते बिजलदेही निवासी आदित्य सिंह परिहार ने चुनाव आयोग से खैरागढ़ वनमण्डलाधिकारी पुष्पलता टण्डन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है शिकायत के माध्यम से बताया गया है कि आचार संहिता के पश्चात समस्त शासकीय सेवक को अपने मुख्यालय में रहना है लेकिन शासकीय वाहन को प्रतिदिन निजी कार्य के लिए दुर्ग आना जाना करती है जो कि आदर्श आचार संहिता का अवहेलना है जो नियम विरुद्ध विलुप्त कार्य है।आवेदन के माध्यम से आवेदन को स्वीकार करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। October 14, 2023
सोशल मीडिया एप, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया पर प्रशासन कि होगी पैनी नजर October 14, 2023
आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर पूजा पंडाल में चुनावी प्रचार प्रसार नहीं करने के निर्देश October 14, 2023