राजधानी से जनता तक । कोरबा । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पिछले दिनों दो जिले के कलेक्टर, तीन जिले के पुलिस अधीक्षक और दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। इसके साथ ही अधिकारियों के नाम का पैनल मांगा गया था। शासन द्वारा भेज गए पैनल पर मंथन करने के बाद निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित जिला में कलेक्टर व एसपी की नियुक्तियां कर दी।इनमें कोरबा जिला में आइपीएस जितेंद्र शुक्ला को पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है। वर्ष 2013 बैच के शुक्ला वर्तमान में सेनानी 16 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल नारायणपुर में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही शु्क्ला कोरबा पहुंच कर अपना पदभार ग्रहण करेंगे। यहां बताना होगा कि कोरबा एसपी यू उदय किरण को निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्य में गंभीरता नहीं दिखाने की वजह से हटाने का आदेश जारी किया था। राज्य शासन ने उदय किरण को फिलहाल कहीं पदस्थ नहीं किया है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



