Search
Close this search box.

KCG जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने की कार्यकारिणी घोषित

KCG जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने की कार्यकारिणी घोषित

KCG जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने की कार्यकारिणी घोषित सज्जाक खान बने महामंत्री, संजय महोबिया को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

 

खैरागढ़ ! जिला कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने कांग्रेस पार्टी के नए कार्यकारणी सदस्यों की घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार, महामंत्री और उपमहामंत्री के नए पदाधिकारी चुने गए हैं, जिनमें संजय महोबिया को कोषाध्यक्ष और सज्जाक खान को जिला महामंत्री बनाया गया है।

नए नेतृत्व में 25 संयुक्त महामंत्री और 14 उपमहामंत्री

संयुक्त महामंत्री और उपमहामंत्री के पदों पर भी नये नेता नियुक्त किए गए हैं। इसमें 25 संयुक्त महामंत्री और 14 उपमहामंत्री शामिल हैं। इसमें संजय महोबिया को कोषाध्यक्ष का कार्य सौंपा गया है, जबकि छुईखदान के वरिष्ठ नेता सज्जाक खान सहित 14 और नेता महामंत्री के रूप में चुने गए हैं।

कार्यकारणी सदस्यों का चयन

कार्यकारणी सदस्यों का चयन भी ध्यानवर तरीके से किया गया है, जिसमें मोहम्मद खान, ईश्वर यादव, मीनाक्षी जंघेल, हेमा कल्याणी तोड़े, आरती यादव, हंसराम मुन्ना पटेल, और अन्य कार्यकारणी सदस्य चुने गए हैं।

संयुक्त महामंत्री के नए नेता

इस कार्यकारणी में संयुक्त महामंत्री के नए नेता मन्नू शत्रुघ्न चंदेल, हेमंत वैष्णव, सतीश सिंघानिया, मनोज चौबे, गोविंद जंघेल, प्रकाश महोबिया, कमल अग्रवाल, दिनेश साहू, गिरधारी वर्मा, प्रकाश वर्मा, विशाल सिंह, काशीराम साहू, दिलीप महोबिया, रामेश्वरी मांडवी, दिनेश बोरकर, गणेश धुर्वे, बलदउ जंघेल, चंदन वर्मा, संदीप सिरमौर, धनवा राम साहू, धनु वर्मा, ज्ञानचंद, टार्जन वर्मा, जग्गू साहू, और खेमचंद साहू शामिल हैं।

मीडिया प्रभारी, सचिव, और आमंत्रित सदस्यों का चयन

इस कांग्रेस कमेटी में मीडिया प्रभारी के रूप में अनुराग तुरे, दीपक जैन, सुखनंदन चतुर्वेदी, और चंन्द्रभूषण यदु चुने गए हैं। साथ ही, सचिव के रूप में राकेश जंघेल, लेखराम डहरवाल, रामाधार वर्मा, दीपक अग्रवाल, नर्सिंग साहू, देवेश वर्मा, देवकांत यादव, सुरजीत सिंह राजपूत, पन्ना पटेल, शरद वैष्णव, क्रांति ताम्रकार, गौतम चंद जैन, केदार जंघेल, शिव वर्मा, इमरान खान, रिखीराम पटेल, ताराचंद बंजारे, सुरेश पटेल, दिनेश पटेल, उमाकांत महोबिया, प्रांजल सिंह, गेंद लाल कुर्रे, जंगलुराम, प्रेमलाल साहू, सूरज वर्मा, दुर्गेश साहू, अमित सिंह, और दिलीप शर्मा भी चुने गए हैं।

आमंत्रित सदस्यों का चयन

आमंत्रित सदस्यों के रूप में श्रीमती यशोदा वर्मा, भुनेश्वर बघेल, मोतीलाल जंघेल, गिरवर जंघेल, लाल तारकेश्वर शाह, खुसरो, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, हेमंत शर्मा, नीलांबर वर्मा, रज्जाक खान, मीना ताम्रकार, लीला मांडवी, निर्मला वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, पारतीका महोबिया, चेतन देवांगन, शांतिलाल सांखला, गुलाब चोपड़ा, निलेन्द्र शर्मा, सुनील पांडे, ओमप्रकाश झा, और अन्य कई लोगों को भी आमंत्रित सदस्य घोषित किया गया है।

यह नया नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के लिए क्षेत्र में नयी ऊर्जा और सशक्ति लाने का प्रयास करेगा, और पार्टी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
October 2023
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!