नशे मे धुत मोटरसाइकल सवार ने मारी पदयात्री को जोरदार टक्कर
राजधानी से जनता तक/खैरागढ़ ! 17 अक्टूबर को रात 8 बजे के आसपासमाँ बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ दर्शन के लिए जा रहे पद यात्री को नशे मे धुत मोटरसाइकल सवार ने जबरदस्त टक्कर मारी.
जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ से धमधा रोड पर चंदैनी व मंडला के बीच पदयात्री सालहेकला निवासी पिंटू साहू को मोटरसाइकल सवार ने ठोकर मार दी.
मोटरसाइकल मे तीन लोग सवार थे और तीनो ही लोग शराब सेवन किये हुए थे. वही मोटरसाइकल चालक ज्यादा नशा मे था. जिसके वजह से वे अपने आप को सम्हाल नहीं पाए.
खबर ये भी है कि मोटरसाइकल सवार तीनो लोग भी बुरी तरह से जख़्मी हो गए. वही पदयात्री पिंटू साहू के कंधे व कमर मे भी चोंटे आई है. पिंटू नवरात्रि उपवास है. और अपने साथियो के साथ माँ बम्लेश्वरी दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा रहे थे.
ये भी हुए घायल
चेचानमेटा निवासी नरेश पाल, देवलाल साहू, राजू राजपूत तीनो एक ही मोटरसाइकल मे सवार थे और तीनों घायल हो गए है
बहरहाल घायलों को 112 के मदद से शिविल अस्पताल खैरागढ़ ले जाया गया. जहाँ सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
