राजधानी से जनता तक । कौशल साहू ।तमनार । क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने किया फ्लैग मार्च

आसन्न विधानसभा चुनाव जिले में भय मुक्त वातावरण में निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने प्रशासन व पुलिस की तैयारियां पूर्ण है ।प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन व पुलिस की टीमें आचार संहिता का पालन कराने की दिशा में सार्वजनिक स्थानाें एवं शासकीय कार्यालय, भवनों में राजनैतिक दलों के पूर्व से लगे बैनर, पोस्टर, स्लोगन इत्यादि हटाने की कार्यवाही अमल में लाई गई तथा स्थैतिक निगरानी दल, उडनदस्ता के साथ प्रशासन व पुलिस अधिकारीगण अपने स्टाफ के साथ लगातार राजनैतिक दलों के प्रचार प्रसार, प्रचार-सामाग्रियों एवं मादक पदार्थों के परिवहन पर निगाह रखी जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 17.10.2023 के शाम ग्राम तमनार को सुरक्षा का बोध कराने प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम जिसमें एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा,एसडीएम ऋषा ठाकुर, तहसीलदार रिचा सिंह , जनपद c e o वीरेंद्र सिंह राय , थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के साथ थाना तमनार का स्टाफ एवं ग्राम कोटवारों द्वारा तमनार ग्राम में संकेतिक रूप से फ्लैग मार्च कर आमजन को निष्पक्ष रूप से निर्वाचन संपन्न कराए जाने का बोध कराया गया । जिला प्रशासन व पुलिस जिले में प्रभावशील आचार संहिता का पालन करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com