राजधानी से जनता तक। चरण सिंह क्षेत्रपाल ।गरियाबंद। देवभोग -जिला गरियाबंद के विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झाखरपारा में मां दुर्गा पूजा के इस पावन पर्व पर विशेष रात्रि जागरण हेतु विगत रात में घुमरा प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल एवं घुमरा प्रतियोगिता कला मंच का शुभारंभ गांव के ग्राम देवी देवता पुजारी श्री देवी सिंह ध्रुवा के करकमलों दसे पूजा अर्चना करते हुए घुमरा प्रतियोगिता कार्यक्रम समारोह का शुरूआत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों का गुलाल,माला पहनाकर तथा गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत
की कड़ी समापन के पश्चात घुमरा कला प्रतियोगिता शुरुआत हुई।
इस कार्यक्रम में गांव के सभी माता, बहनें, बुजुर्ग, युवाओं एवं दुर दराज से देखने के लिए आए हुए दर्शक जनों कि काफी भीड़ रही।घुमरा प्रतियोगिता शांति श्रृंखला से करवाई गई, इस कार्यक्रम में जो दल अपनी कला छब्बी – संगीत कला, नृत्य कला एवं पौषाक इन तमाम क्षेत्रों में सर्व श्रेष्ठ रहा है।उसी दल को चार जजों के द्वारा दिए गए अंकों को जोड़ने पर उच्च अंक हासिल किए गए दल को समिति उसी दल को विजेता, उपविजेता घोषित किया जाता है। आज घुमरा प्रतियोगिता कार्यक्रम में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विजेता हासिल किया उड़िसा राज्य कलाहान्डी के कदलीमुडा़ , और उपविजेता के जगह मिला सारस माल एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया घनामुडा़ । आज के
इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि रही जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल, विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम के देवी देवता पुजारी श्री देवी सिंह ध्रुवा, जनपद सदस्य आसलम मेमन, जनपद सदस्य श्रीमती वीणा वैष्णव, जनपद सदस्य जदू राम यादव, गांव के वरिष्ठ समाजसेवी श्री विनोद ध्रुवा, गांव के सरपंच श्री शनत कुमार मांझी,व अन्य सभी वरिष्ठ गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com