माध्यमिक शाला के प्राचार्य एवं समूह की घोर धांधली, बच्चों को नहीं मिल रहा मध्यान भोजन में पूरक पोषण आहार, प्राचार्य ने पत्रकार को धमकाया कहा करा दूंगा एफ .आई. आर. दर्ज l
राजधानी से जनता तक बलरामपुर
बलरामपुर:- बलरामपुर जिला के विकासखंड कुसमी के इदरी कला संकुल अंतर्गत माध्यमिक शाला इदरी कला एवं प्राथमिक शाला इदरीकला की स्थिति अत्यंत ही दैनिय है विगत कई दिनों से ग्रामीणों के द्वारा यहां पर शाला संबंधित कई शिकायतें आ रही थी, ग्राउंड जीरो पर जब हमारे संवाददाता वहां पहुंचे तो उन्होंने यह पाया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का भोजन एक स्थान पर बनता तो है पर महिला रसोईया ने बताया की जब से स्कूल खुला है तब से समूह के द्वारा केवल आलू एवम बरी ही हम लोग को दिया जाता है शिक्षकों को शिकायत करने के बाद भी हम लोगों की कोई नहीं सुनता है, जब हम लोगों ने पतासाजी किया तो यह पाया कि वाकई में जब से विद्यालय खुला है तब से बच्चों को उनके मध्यान भोजन की थाली में पूरक पोषण आहार नहीं मिल रहा है कक्षा आठवीं के छात्र गोविंद ने बताया कि जब से स्कूल खुला है हम लोग को केवल आलू बड़ी ही दिया जाता है कभी कभार 15 से 20 दिन में एक बार हरी सब्जी हम लोग को मिल जाता है इस संबंध में जब और जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे संवाददाता के द्वारा माध्यमिक शाला के प्राचार्य से संपर्क करना चाह तो उन्होंने बताया कि मैं विद्यालय के कार्य से आज स्कूल में उपस्थित नहीं हूं जब उनसे यह सवाल किया गया कि मध्यान भोजन में इस प्रकार का त्रुटि पाया जा रहा है क्या इसकी शिकायत आपने उच्च अधिकारियों को किया है तो उन्होंने यह कहा कि आप बिना कहे पूछे मेरे विद्यालय में घुस कैसे गए ? मैं थाने में आपके खिलाफ में एफ.आई.आर. दर्ज करा दूंगा, समूह जो भोजन देता है वही बच्चों को परोसा जाता है इसमें मैं क्या करूं मेरे पास किसी प्रकार का कोई मेन्यू मध्यान भोजन संबंधित नहीं है। माध्यमिक शाला के ही सहायक अध्यापक से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि प्रधान पाठक सप्ताह में मात्र एक-दो दिन ही आते हैं और जब उन्हें बलरामपुर जाना होता है तो इसी रास्ते से बलरामपुर जाते हुए विद्यालय में थोड़ा देर रुक लेते हैं, इससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना मध्यान भोजन आखिर किस हद तक बच्चों के थाली में परोसी जा रही है और यह भी अंदेशा लगाया जा सकता है कि घर में बैठकर मुफ्त में वेतन पाने वाले यह शिक्षक शिक्षा के प्रति कितने सजग एवं अपने कार्य के प्रति कितना ईमानदार हैं।
संकुल प्रभारी चंदन गुप्ता – मैं लगभग लगभग प्रतिदिन ही समस्त विद्यालयों का निरीक्षण करता हूं और मैं कल ही जाकर इस संबंध में जांच करता हूं।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी राम पथ यादव –मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं था मैं कल ही कारण बताओं नोटिस जारी करता हूं एवं जो भी कार्रवाई होगी वह तत्काल मैं करूंगा।
कलेक्टर रिमिजियुष एक्का – तत्काल जांच करवाया जाएगा ।
