राजधानी से जनता तक । लैलूंगा । धर्मेन्द्र महंत । वर्तमान में विधानसभा चुनाव को ले कर काफी गहमा गहमी का माहौल दिखने को मिल रहा है उसी क्रम में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार का हल्ला बोल चल रहा है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के विधानसभा लैलूंगा की बात करें तो यहां कांग्रेस पार्टी से श्रीमति विद्यावती सिदार का नाम आया है जो कि जनता के प्रति सदैव ही समर्पण का भावना रखते हुए आ रहीं हैं और जनहित कार्यों में हमेशा ही इनका सहभागिता रहा है इन्ही विचारों से प्रेरित हो कर एन.एस.यू.आई. जिला सचिव सम्राट महंत द्वारा श्रीमति विद्यावती सिदार दीदी जी को होने वाली अग्रिम चुनाव में जीत की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दिया गया और जिला सचिव श्री सम्राट महंत ने यह भी कहा कि हमे पूर्ण रूप से भरोसा और विश्वाश है की आपकी नीतितुव में हमेऔर हमारे पूरे विधासभा के लोगो को एक नई ऊर्जा और पहचान मिलेगी और हमारी पूरी एनएसयूआई संगठन आपके साथ है हमेशा आपके लिए तत्पर है और आपके साथ कदम से कदम मिला कर चलने को त्यार है कांग्रेस पार्टी ने जो लैलूंगा विधानसभा के लिए महिला प्रत्यासी चुना हैं ओ एक ऐसी प्रत्यासी हैं जो जमीनी स्तर्य से जुड़ी है और हर सुख दुख के साथी है जो गरीब के साथ गरीब बनती है और उनके दुख दर्द को समझती हैं और ऐसे प्रत्यासी ही हमारे लैलूंगा विधानसभा के लायक है हमारे जनसेवक के लायक हैं जो महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष भी है और महिलाओं के लिए एक वरदान की तरह बनकर हमारे लैलूंगा विधानसभा को एक नई ऊर्जा और एक नई पहचान दिलाएगी।
कांग्रेस पार्टी लैलूंगा विधानसभा में आयेगा
कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद,जन जन की यही पुकार ,आ रही है विद्यावती सिदार,,विद्यावती दीदी जिंदाबाद जिंदाबाद
सम्राट महंत(लैलूंगा) एन.एस.यू.आई.जिला सचिव रायगढ़(छ.ग.)

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com