राजधानी से जनता तक । बिलासपुर । जिले के मल्हार चौकी क्षेत्र के स्थित देशी विदेशी शराब दुकान में शुक्रवार रात धारदार हथियार से लैस 3 अज्ञात लोगों ने सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामले की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत मल्हार में जोंधरा मस्तुरी रोड में स्थित शराब दुकान में शुक्रवार रात 3 अज्ञात नकाबपोश देर रात करीब 1 बजे मल्हार शराब भ_ी पहुंचे। जहां उन्होंने शराब दुकान में तैनात गार्ड नरेंद्र सोनवानी और उमेश्वर प्रसाद यादव को धारदार हथियार का डर दिखाकर मारपीट की तथा उन्हें रस्सी और गमछे से बंधक बना लिया। गार्ड को भी रस्सी से बांधकर एक जगह पर लिटा दिया और चाकू की नोक पर बंधक बनाए रखा। जिसके बाद देशी दुकान के काउंटर में रखे चिल्हर 4440 रुपए और सीसीटीवी कैमरा में लगे मॉनिटर, अंग्रेजी शराब दुकान से लगभग 16 हजार नगद 2 अंग्रेजी शराब की बॉटल और एक लैपटॉप और एक गार्ड के मोबाइल को लूटकर फरार हो गए। इसकी जानकारी मल्हार चौकी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लूटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।


Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com