राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । देवभोग । पुलिसअधीक्षक गरियाबंद अमित तुका राम काम्बले के दिशा निर्देश पर देवभोग छेत्र में अवैध रूप से शराब, जुआ गाजा, तस्करी को रोकने के लिए देवभोग पुलिस ने लगातार कार्रवाई की जारी है परिणाम स्वरूप देवभोग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ था। अभी शराब की कार्रवाई पर थाना देवभोग से आरोपी क्रमांक 01 प्रभु लाल यादव पिता तुलसीराम यादव उम्र 55 वर्ष ग्राम मांझी पारा खुटगांव 02 टेकधर नेताम पिता स्वर्गीय नाको राम नेताम उम्र 48 वर्ष ग्राम तुवासमाल देवभोग थाना के कब्जे 17 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब तथा अरविंद यदु उम्र 45 वर्ष ग्राम झाँकर पारा देवभोग थाना जिला गरियाबंद के कब्जे से 31.400 लीटर ओड़िसा राज्य का अवैध डबल घोड़ा शराब कुल 48.400 लीटर इसकी कीमत 8000 रुपए को जप्त कर उक्त तीनों आरोपीयो के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



