राजधानी से जनता तक । तमनार ।कौशल साहू । मां दुर्गा मित्र मंडल द्वारा गरबा का आयोजन हुआ । आयोजन के पूर्व थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगावकर जी , द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई दुर्गा उत्सव पर्व पर तमनार बसस्टैड में बड़े हर्षो उल्लास से छोटी-छोटी बालिकाओं ने भक्ति भाव एवं खुले मन से भाग लिया और माता के चरणों में गरबा का आदित्य प्रस्तुति दी नवरात्र की अष्टमी तिथि बस स्टैंड दुर्गा पंडाल प्रांगण मे बालिकाओं ने नृत्य कर माँ की आराधना कर रही है।
रितेश साव ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी
दुर्गा समिती बसस्टैंड द्वारा दो दिवसीय गरबा व डांडिया का आयोजन किया जा रहा । यह विगत दस वर्षों से आयोजन किया जा रहा है
कार्यक्रम मे उपस्थित थाना प्रभारी आशीर्वाद जी ,समिति अध्यक्ष गोविंद साव जी , सुरेंद्र साव , चतुर्भुज साव ,उमेश साव , ऋषि साहू , रितेश साव , संवादाता कौशल साहू व सभी समिति सदस्य एवं दर्शक गढ़ की उपस्थिति रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



