राजधानी से जनता तक । तेजराम चौलिक । महासमुन्द । सर्व अनुसूचित जाति समाज छत्तीसगढ़ की पिथौरा ब्लॉक पदाधिकारियों की मनोनयन करने सांकरा के कुम्हार समाज के भवन में जिला सरंक्षक के आर मुखर्जी,राज महन्त पी,एल, कोसरिया श्री विजय बंजारे जी के मुख्य अतिथि एवं जिलाध्यक्ष रेखराज बघेल की अध्यक्षता में पिथौरा ब्लॉक क्षेत्र के पुज्य गाड़ा समाज,पुज्य सतनामी समाज,पुज्य रविदास समाज व पुज्य सारथी समाज के ब्लॉक अध्यक्षों व पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें तीन लोगों ने ब्लाक अध्यक्ष बनने हेतु सामने आएं जिस पर तीनों की आपसी समन्वय से व समाज प्रमुखों की सर्वसम्मति से श्री तरुवर कोसरिया को ब्लॉक अध्यक्ष व श्री रविशंकर मिर्धा, श्री देवेन्द्र तांडी, तेज प्रकाश बंछोर सरंक्षक गण, श्री रामप्रसाद कलेत, श्री भुषण तांडी,मोहन रात्रे, दयाराम जांगड़े उपाध्यक्ष व हेमंत चौहान संगठन मंत्री व रघुनंदन बनर्जी सहसचिव के पद पर मनोनीत किया गया। शेष पदों पर ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा पुनः बैठक कर सभी के सहमति से मनोनीत करेंगे। नवगठित सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई। बैठक के आयोजन में जिला महासचिव श्री वीरेंद्र सागर जी, प्रचार मंत्री प्रकाश नंद, सुनील चौहान जी का विशेष भुमिका रहा है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



