राजधानी से जनता तक । रविन्द्र टंडन ।मस्तुरी । मस्तूरी थाने में तैनात कुछ आरक्षकों की मनमानी चरम पर है। लोगो की मद्दत और शांति व्यवस्था बना कर कानून की रक्षा करने के बजाए वर्दी का रौब दिखा कर लोगो को धमका कर उनसे पैसे की वशूली किया जा रहा है।
हाल ही में पाराघाट निवासी रतिराम वस्त्रकार ने बिलासपुर एस. पी.कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया है। जिसमे लिखा है कि वह सब्जी बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। रतिराम रोज की तरह 7 अक्टूबर को रात 8 बजे सब्जी बेच कर घर पहुँचा तभी आरक्षक सुखदेव मांडरे अपने सहयोगी आरक्षको के साथ सिविल ड्रेस में घर पहुँच और स्कूटी में जबरजस्ती बैठक कर थाने ले आया। आरक्षकों ने युवक को दबाव बना कर 30 हजार ही मांग की नही देने पर लाठी और पट्टे से जम कर पीटा फिर झूठे केस में जेल भेज देने की धमकी दी। युवक ने जब पैसे नही होने की बात कही तब 20 हजार का मांग किया गया। युवक डर कर जयरामनगर के एक व्यक्ति से 20 हजार ब्याज पर उधार लेकर इन आरक्षकों को पैसा दिया तब कही जा जर उन्हें थाने से छोड़ा गया। युवक को आज भी पता नही है कि उनके साथ पुलिस का यह रवैया ऐसा क्यों था।
पुलिस की इस हरकत से युवक का आर्थिक स्थित बिगड़ गया है
पुलिस की इस बेवजह वशूली से युवक की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। रोज रोजी कर कमाने वाला युवक अब दिन रात कड़ी मेहनत कर ब्याज चुकाने के लिए कड़ी मेहनत में झुझा है। इनकी इस वशूली ने एक गरीब का आर्थिक कमर टूट गया है।
एस. पी. से शिकायत के बाद भी नही हुई कार्यवाही
मामले को लेकर युवक ने बिलासपुर एस. पी. कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया है। लेकिन विभाग का विडंबना है देखिए इन आरक्षकों पर अब तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है।
कितना एक्टिव है मस्तूरी पुलिस
मस्तूरी क्षेत्र में लगातार चोरी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। रोज नए नए जगह से चोरी की घटना हो रही है। वैध शराब बिक्री क्षेत्र में जोरो पर है, सूत्रों के अनुसार वेद परसदा और भदौरा में जुआ चल रहा है। इन पर कार्यवाही के बजाय पुलिस साहेब गरीब और निर्बल को धमका कर वसूल रहे है युवक ने एक वीडियो भी जारी किया है.।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com