राजधानी से जनता तक । लैलूंगा । धर्मेन्द्र महंत । विकासखण्ड लैलूंगा के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत गंजपुर जहां हाई स्कूल भवन का संचालन पंचायत भवन में किया जा रहा है।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत गंजपुर के पंचायत भवन में हाई स्कूल का संचालन किया जा रहा है जहां 11 वीं 12 वीं के छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि यहां के स्कूल भवन में न तो बिजली की सुविधा है और शौचालय है,छत पूरी तरह जर्जर है ।
शासन द्वारा लाखों करोड़ों रुपए शिक्षा के क्षेत्र में राशि प्रदान कर रही है लेकिन उस राशि का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है, उक्त गंभीर मामले को लेकर हाई स्कूल घटगांव के प्रभारी प्राचार्य श्री जयदीप अग्रवाल जी से इस स्कूल की दुर्दशा के बारे में पुछताज करने की हमारे द्वारा कोशिश किया गया लेकिन उन्होंने साफ साफ इंकार कर दिया साथ ही स्कूल के छात्र छात्राओं को भी प्रभारी प्राचार्य द्वारा इस समस्या के बारे में बताने से मना करवा दिया गया इससे साफ जाहिर होता है कि वर्तमान में पदस्थ प्राचार्य को अपने स्कूल की और स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की जरा भी परवाह नहीं है।
अब देखना यह है कि उक्त गंभीर मामले पर संबंधित उच्च अधिकारी द्वारा क्या कार्यवाही किया जाता है या कोई बड़ी घटना घटने के बाद ही कोई कार्यवाही होगा।।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



