कांग्रेस के सारे वादे खोखले – जतिन यादव
घोषणाएं नहीं कार्य करेंगी भारतीय जनता पार्टी
दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ
छुईखदान । छुईखदान भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष जतिन यादव द्वारा कांग्रेस सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के लिए झूठ का सहारा लेकर जनता को बहलाने फुसलाने का प्रयास करती है और पिछले समय गाय की पूछ पकड़कर गंगा जल की कसम खाकर 36 वादे किए थे जिसमे 1 भी वादे को पूर्ण करने की ताकत उनमें अब नही बची है क्यूंकि जितने भी वादे कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के जनता से किए थे वो एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए हैं कांग्रेस सरकार कि झूठे वादे से परेशान हो गए हैं छत्तीसगढ़ कि जनता,कांग्रेस कि सरकार वादे करके नाम बड़ा कर रहे हैं और काम शून्य रहता है अब छत्तीसगढ़ जनता समझ चुकी है की निश्चित रूप से कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के जनता को ठग रही है लुभाने का कार्य कर रही है इसलिए अब छत्तीसगढ़ कि जनता ने ठान लिया है की भारतीय जनता पार्टी कि सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी यही जनता की मांग है गरीब किसानों से लेकर युवाओं ने भी ठान लिया है अब कि बार भारतीय जनता पार्टी कि सरकार होगी जो कि घोषणा हि नहीं बल्कि जनहित का कार्य करके दिखाएंगी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



