तमनार में विधानसभा चुनाव  हेतु भाजपा कार्यालय का किया शुभारंभ

राजधानी से जनता तक । कौशल साहू / तमनार 30.10.2023 भारतीय जनता पार्टी विकास खण्ड तमनार का विधान सभा चुनाव 2023 हेतु भाजपा कार्यालय का किया गया उथघाटन   । कार्यक्रम मुख्य आतिथ्य भाजपा प्रत्याशी सुनीति सत्यानन्द राठिया जी व जिला महामंत्री सतीश चन्द बेहरा,मण्डल अध्यक्ष जतिन्द्र साव,बंशीधर चौधरी,रामश्याम डनसेना,भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। 

मण्डल अध्यक्ष जतिन्द्र साव ने कहाकि कांग्रेस सरकार ने शराब बंदी,कर्जमाफी,पेंशन अन्य वायदे नही निभाये और भ्रस्टाचार घोटाले कर पात्र ग्रामीण हितग्राहियों को पीएम आवास से वंचित किया अब नहि सहिबो बदल के  रहिबो। लैलूंगा विधानसभा में कमल खिला के रहिबो। भाजपाइयों द्वारा कमल छाप सुनिति राठिया को मतदान करने आग्रह किया जा रहा है।  उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी की आमसभा व रैली में भाजपा विधान सभा प्रत्याशी सुनीति सत्यानंद राठिया जी के नामांकन दाखिल के दौरान विधानसभा क्षेत्र से हजारो कार्यकर्ताओं शामिल हुए।

सुनीति राठिया ने कहाकि पूर्व में विधानसभा क्षेत्र में जनता का सेवा करने का सौभाग्य मिला जिसमे सड़क,पुल पुलिया,स्कूल कालेज अस्पताल एवं सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास करने हरसम्भव प्रयास किया गया। पिछले 5 साल कांग्रेस भूपेश सरकरा ने जनता से वादा खिलाफी कर सभी वर्गों को ठगा है भ्रस्टाचार घोटाला से जनता परेशान है। केंद्र की भाजपा मोदी सरकार द्वारा बेटीयो के लिए योजनाएं, श्रीराम मंदिर निर्माण,धारा 370 हटाना,अपने सिद्धांतों से समझौता कभी नहीं करते है. हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं. हमने सरकार ही नहीं संस्कृति भी बदली है. परिवारवाद से निकल कर साधारण से घर का शख्‍स प्रधानमंत्री बन सकता है.  विधान सभा लेलूँगा को विकास कि नयी उचाई तक ले जाएँगे ।केंद्र सरकार की जनकल्याणकरी योजनाओ  को लाभ दिलाना है। हमारा प्रयास सेवा सुशासन गरीब कल्याण एवं सभी वर्गों का सरोकार होगा।

भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह के साथ ग्रामीणजनो का भरपुर जन समर्थन मिल रहा है। विधानसभा क्षेत्र के सभी मण्डल शक्ति केंद्र, बूथ स्तर तक लोगो का आशीर्वाद मिल रहा है।  कार्यक्रम में  प्रदेश, जिला मण्डल शक्तिकेन्द्र के प्रभारी,संयोजक, सह संयोजक व सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्तागणो की उपस्थिति रहीं ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!