राजधानी से जनता तक । पामगढ़ । ऑटोमोबाइल मिस्त्री संघ पामगढ़ में यूनियन की गठन किया
गया,जिसमे पामगढ़ ब्लॉक के समस्त ऑटो पार्ट्स और ऑटोमोबाइल,रिपेयरिंग ,धुलाई सेंटर वाले मिस्त्री मुख्य रूप से उपस्थित रहे,जिसमे सभी लोगो की सहमति से ऑटोमोबाइल मिस्त्री संघ का अध्यक्ष दिनेश खरे संचालक सुरेश ऑटो पार्ट्स पामगढ़,उपाध्यक बाबू भाई संचालक यासिनी ऑटो पार्ट्स पामगढ़,सचिव लक्ष्मीकांत लहरे दिल्ली ऑटो पार्ट्स मेन रोड रसौटा,कोषाध्यक्ष मन्नू ऑटो पार्ट्स भैसो,को चुना गया,जिसमे महीने पहली तारीख को सभी दुकानें बंद रखने की निर्णय लिया गया है, जिसमे सभी मिस्री की बैठक में निर्णय लिया गया है की सभी मिस्त्री अपने ग्राहकों से को भी काम करे उसका चार्ज सभी दुकानों में समान रहे जिससे ग्राहक को किसी भी दुकान में अपना गाड़ी का काम करवाने में हिचकिचाहट ना हो,जिसके लिए सभी दुकान संचालक अपने दुकान के सामने ऑटोमोबाइल मिस्त्री संघ का रेट लिस्ट का बैनर पोस्टर चस्पा करे जिससे दुकान में आए ग्राहक को किसी भी काम को करने में परेशानियों का सामना करना ना पड़े और अपना काम बड़ी खुशी और उत्साह के साथ कराए,ऑटोमोबाइल मिस्त्री संघ की बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित दुकान संचालकों में ,संचालक राजेश ऑटोमोबाइल्स पामगढ़,
संचालक मनोज ऑटो पार्ट्स एवम लेथ वर्क पामगढ़,साहू ऑटो पार्ट्स पामगढ़ छोटेलाल साहू, अमेश ऑटो पार्ट्स चेऊडीह मोड़ पामगढ़ संचालक दिनेश जांगड़े,रामेश्वर कुर्रे बाबा ताज ऑटो सेंटर,दीपक ऑटो पार्ट्स पामगढ़,प्रवीण ऑटो पार्ट्स पामगढ़,संतोष ऑटो पार्ट्स पामगढ़,बुधराम ऑटो पार्ट्स ससहा,दिनेश ऑटो पार्ट्स भिलौनी,श्याम ऑटो पार्ट्स डोंगाकोहरौद,छोटे ऑटो पार्ट्स मुलमुला,पटेल ऑटो सेंटर पामगढ़,सुहानी ऑटो सेंटर पामगढ़, ओम ऑटो पार्ट्स पामगढ़, एवम समस्त पामगढ़ ब्लॉक ऑटोमोबाइल मिस्त्री ऑटो सेंटर ,सर्विशिंग सेंटर,धुलाई सेंटर वाले उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com