राजधानी से जनता तक । कोरबा । घर से दो दिन पहले सुबह सबेरे टहलने निकली महिला रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, इस बीच महिला की लाश प्रगति नगर के समीप नहर के गेट नंबर 3 में फंसी मिली।उसके शव को नगर सेना के गोताखोरों ने बाहर निकाला। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि दर्री थानांतर्गत अमन नगर में बबलू गुप्ता निवास करता है। उसकी 35 वर्षीय पत्नी सुरेश्वरी गुप्ता प्रतिदिन सुबह टहलने जाती थी। वह दो दिन पहले भी सुबह करीब 6 बजे घर से टहलने निकली, इसके बाद नहीं लौटी। परिजन पतासाजी करते नहर के समीप पहुंचे तो चप्पल और कपड़े पड़े मिले। किसी अनहोनी की आशंका पर परिजन उसकी तलाश में लगे थे ।
इसी बीच मंगलवार की सुबह कुछ लोगों की नजर प्रगति नगर के समीप नहर के गेट नंबर 3 में फंसी किसी महिला की लाश पर गई। जिसकी पहचान मौके पर पहुंचे परिजनों ने सुरेश्वरी के रूप में कर ली। सूचना मिलते ही दर्री पुलिस घटनास्थल पहुंची।पुलिस ने पानी के तेज बहाव से शव को बाहर निकालने नगर सेना के रेस्क्यू टीम को अवगत कराया। नगर सेना के गोताखोरों ने मौके पर पहुंच मृतिका के शव को बाहर निकाला। बहरहाल मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



