राजधानी से जनता तक राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी । पंडरिया। विधानसभा कवर्धा क्षेत्र क्र. 72 से कांग्रेस प्रत्याशी मान. मो. अकबर भाई को एक बार फिर से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से जिताने हेतु जेवड़न सेक्टर क्र.12 के कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा रवेली व जेवड़न सेक्टर के प्रभारी श्री सुधीर दुबे जी के अगुवाई में ग्राम खैरीपार, बोधईकुंडा तथा सुखाताल में घर घर जाकर जनसंपर्क कर अकबर भाई जी के द्वारा कराए गए।
विकास कार्य को बताया गया तथा अकबर भाई को आशीर्वाद प्रदान करने का अनुरोध किया गया ।
प्रचार अभियान में मुख्य रूप सत्येन्द्र वर्मा महामंत्री जिला कांग्रेस, मणिकांत त्रिपाठी जोन प्रभारी, पंचू कोसरिया जनपद सदस्य, मनोज चंद्रवंशी सोसायटी अध्यक्ष, जितेन्द्र मानिकपुरी,किशन बंजारे सरपंच प्रतिनिधि, शिवा बंजारे सरपंच प्रतिनिधि, भजन पोर्ते,ज्वाला टंडन, चंद्रहास बंजारे, भोज यादव, अजय वर्मा,जयकुमार धुर्वे, भरत अहिरे, मुकेश चंद्रवंशी, नीलकंठ चंद्रवंशी,शंकर यादव, लक्ष्मी नारायण, शत्रुहन लहरे, अशोक, गणेश साहू धूनीराम वर्मा,सियांबर वर्मा,अरुण वर्मा, दीपचंद वर्मा, नंदकुमार, माखन लांझी जगमोहन भट्ट,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
सत्येन्द्र वर्मा — महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



