राजधानी से जनता तक । रायगढ़ । विधानसभा चुनाव भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गोपिका गुप्ता का लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा जारी है।
गोपिका गुप्ता एक सरल स्वभाव व सामाजिक कार्यकर्ता है गोपिका गुप्ता एक चर्चित व सक्रिय चेहरा है वह वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 6 पुसौर से 2 बार अपनी सेवाएं दे चुकी है गोपिका गुप्ता एक सक्रिय महिला है जिनका अपने क्षेत्र में सक्रियता के करण जानी जाती है यह पिछले कई महीनो से अपने विधानसभा क्षेत्र रायगढ़ में सक्रिय है सामाजिक क्षेत्र से भी इनका नाम कोई परिचय का मोहताज नहीं है इन्होंने अपने क्षेत्र में कई विकास कराये है छत्तीसगढ़ का सबसे लंबा पुल सूरजगढ़ पुल मैं भी उनके बहुत से योगदान है और उसे पुल के लिए गोपिका गुप्ता जी ने बहुत संघर्ष किया है अभी तक सैकडों गांवों में जनसम्पर्क कर चुके गोपिका गुप्ता के वोट मांगने के तरीके की जोरदार चर्चा हो रही है। गोपिका गुप्ता कई महीनों से गांव गांव गली गली में पैर छुकर वोट और आर्शीवाद मांगने का तरीका चर्चे आम है। आमतौर पर विधानसभा प्रत्याशी चौक चौक और चौराहों चौराहों में नुक्कड सभा के माध्यम से जनता से रूबरू होता है लेकिन गोपिका गुप्ता का सरल व्यक्तित्व ही है कि वह जनता के बीच सीधे जाकर पैर छु छुकर आर्शीवाद ले रही है। नवरात्र के समय में भी क्षेत्र की जनता के खुशहाली हेतु गोपिका गुप्ता के द्वारा अपने निवास से ग्राम की देवी के मंदिर मे माता दर्शन किया गया था, वहीं सहज भाव के साथ अपने कमजोर आर्थिक स्थिति की स्वीकारोक्ति भी जनता के मन मे गहरा छाप छोड़ रही है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



