राजधानी से जनता तक । सरिया – कल दिनाँक 1 नवम्बर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बोंदा, सालहेओना, गोबरसिंहा तीनो जगह कांग्रेस कार्यालय का श्री गणेश किया गया उक्त शुभारंभ अवसर पर विधायक प्रकाश नायक की माता श्रीमती जानकी स्व. शक्राजीत नायक के मुख्य आतिथ्य मे 3 बजे बोंदा कांग्रेस कार्यालय 4 बजे गोबरसिंहा कार्यालय और शाम को साल्हेओना कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन भारी संख्या मे पहुंचे कार्यकर्ताओ के उपस्थिति मे श्रीफल तोड़ व फीता काट कर कांग्रेस कार्यालय का श्री गणेश की।
बेटे प्रकाश के लिए चुनाव मैदान मे माॅ जानकी नायक
विधायक बेटे प्रकाश नायक के पक्ष मे वोट कर जीताने हेतु कार्यकर्ता के बीच मे माता जानकी शक्राजीत नायक ने चुनावी कमान संभालते हुए सभी सेक्टर के भारी संख्या मे आये कार्यकर्ताओ के उपर जोस उमंग भरते हुए जोरदार प्रचार कर रही है।
कार्यकर्ताओ को तंनमयता के साथ काम करने प्रेरित किये उग्रसेन साहू
अपने उद्बोधन मे दो शब्द मे मुख्य अतिथी कांग्रेस कार्यालय शुभारंभ अवसर पर आये माता जी का सभी गाँवों से आये कार्यकरताओ का हाथ जोड़कर प्रणाम कर सभी को पिछले विधानसभा की तरह प्रकाश भैया को जीताने मे लग जाए और भारी मतो से विजयी बनावे और सभी अपने अपने तरीके से लग जाए और भैया प्रकाश के पक्ष मे प्रचार करें ऐसा अपिल सभी कार्यकरता साथियो को किये ।
सभी सेक्टर से आये भारी संख्या मे कार्यकर्ताओ को देख गदगद हुई माँ
सभी गांवों से आये बुजुर्ग पुराने नये कार्यकर्ताओ को देख काफी गदगद हुई विधायक की मां और अपने उद्बोधन मे आपके भतीजे आपके भाई आपके भैया प्रकाश नायक के पक्ष मे सभी काम करे सब अपने आपको प्रकाश नायक समझे और भारी मतों से बेटे को जिताने के लिए माँ ने सभी से कर बद्ध निवेदन किये।
उक्त कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर माता श्रीमती जानकी नायक के साथ विधायक प्रतिनिधि श्री नरेश साहू, ओंकार पटेल, प्रमोद नायक, बजरंग सेठ, विजय साहू, प्रेम साहू, खिरो पटेल, रूपधार, दाता मिरी, ललित, डन सेना, उग्रसेन साहू, युवराज चौधरी, भुवनविजय, अग्नु पटेल, ईश्वर साहू, लोचन पटेल, अर्जुन कोडाकु, चैतन पटेल, मधुर पटेल, विजय पटेल, नंदलाल पटेल, कुबेर चरण, रघुनाथ पटेल, परमेश्वर सिदार, संतोष चौहान, प्रमोद यादव, सदानंद साहू, लोकेश यादव, रविचंद् पटेल , टिकाराम पटेल, सौकी साहिस्,नान्हु सामले ,भोगिलाल पटेल, सुरेंद् पटेल, शक्राजीत सहिस,खिरसागर,बाल्लाभ मालाकार सहित सैकड़ो की भारी संख्या मे कार्यकर्ता मौजुदगी मे साल्हेओना चौक मे कांग्रेस कार्यालय का श्री गणेश हुआ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



