राजधानी से जनता तक । तमनार । हुँकराडिपा चौक से कुंजेमुरा बाँधापाली होते हुए सराइडिपा रेलवे साइडिंग तक कि सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित है । बारह टन क्षमता वाली इसप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क पर 30-40 टन से भी ओवरलोडेड कोयला से भरी गाड़ियां अवैध तरीके से चलाई जा रही है। जिससे सड़क टूटने लगी है, तो वहीं सड़क किनारे बसे ग्रामीणों का घर भी हिलने लगा है। गाड़ियां चलनी शुरू हुई थी, तभी से ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन मुख दर्शक बना हुआ है, अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करते देख सड़क को बचाने के लिए बांधपाली के ग्रामीणों ने अब खुद बीड़ा उठा ली है। बीती देर रात 1:00 बजे ग्रामीणों ने अवैध तरीके से चलाई जा रही है गाड़ियों को रोक दिया है। कोयला से भरे दो हाईवा अभी भी सड़क पर खड़ा है। ग्रामीणों ने अब मौके पर ही फैसला करने का ठान लिया है।
लापरवाह चालक की वजह से चली जाती महिलाओं की जान
ग्राम पंचायत बांधापाली की सरपंच सुशीला राठिया ने बताया कि वे 5 से 6 बार प्रशासन को मामले की जानकारी दे चुके हैं। लेकिन अभी तक उचित कार्यवाही नहीं हुई है। जिस वजह से उनको सड़क को बचाने के लिए गाड़ियों को रोकना पड़ा। सरपंच बताते हैं कि उनके गांव की सड़क टूटने लगी है, तीन से चार जगह सड़कों पर दरारें आ गई है। उन्होंने कहा की बीती देर रात करीबन 1:00 बजे वे सभी गांव की महिलाएं सड़क पर गाड़ियों के रोकने के लिए रुकी थी। उन्होंने दो हाईवा को सड़क पर रोका, लेकिन एक लापरवाह चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए महिलाओं के रोकने पर भी नहीं रुका और जबरदस्ती मौके से भाग निकला। गनीमत की बात यह रही कि किसी महिला को गंभीर चोटे नहीं आई वरना किसी की जान भी जा सकती थी। इस प्रकार के लापरवाही पूर्वक रवैया अवैध रूप से चलाए जा रहे गाड़ियों के चालक द्वारा अपनाया जा रहा है। जो की बहुत गलत है।
ग्रामीणों ने बताया कि= PMGSY की सड़क पर कोयला से भरे ओवरलोडेड गाड़ियां चलाई जा रही है। जिसमें बाहरी गैंग के साथ लोकल लोगों का भी हाथ है। ग्रामीणों के द्वारा रोकी गई गाड़ियां लोकल होना बताया जा रहा है। मौहापाली निवासी ऋषिकेश साहू और बजरमुडा निवासी एक यादव की गाड़ी होना बतलाया जा रहा है।
क्या कहती है ग्राम सरपंच शुशीला राठिया, सरपंच, ग्राम पंचायत बाँधापाली 5 -6 बार पुलिस प्रशासन को सूचना दिए थे। लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। विवश होकर हमें खुद सड़क पर आना पड़ा। हम चाहते हैं कि सड़क को न तोड़ी जाए। अवैध रूप से चलाई जा रही गाड़ियां पूरी तरह से बंद हो।
क्या कहते है थाना प्रभारी तमनार आशीर्वाद राहटगांवकर ग्रामीणों के द्वारा रोकी गई गाड़ियों को थाना भेज दो, मैं कार्रवाई कर देता हूं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



