2 वर्षों से भटक रहे अपने मजदूर अपनी मजदूरी राशि के लिए

राजधानी से जनता तक । घरघोड़ा । धर्मेन्द्र महंत ।

रायगढ जिले के जनपद पंचायत घरघोड़ा के निकटतम ग्राम पंचायत भेंड्रा में लगभग 2 वर्ष बीत चुका लेकिन मनरेगा के तहत कार्य किए मजदूरों को उनकी मजदूरी राशि अभी तक नहीं मिली है।

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत भेंडरा में वहां के स्थानीय मजदूर जो कि लगभग 2 वर्ष पूर्व गौठान में कार्य किए है

लेकिन मजदूरी आज तक नहीं मिला है,साथ ही पौधा रोपड़, त्रिगाठ कार्य, भू समतलीकरण का कार्य का पैसा भी नहीं मिला है ऐसे ही मनरेगा के तरह और भी कार्य कराया गया है लेकिन मजदूरों को उनकी पूरी मजदूरी राशि नहीं मिली है जिससे ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक सचिव आशा चौहान के ऊपर वहां के स्थानीय मजदूर पूरी तरह आक्रोशित हैं ग्रामीणों का कहना रोजगार सहायक के इस रवैया के कारण हम मनरेगा में चाह कर भी काम नहीं कर रहें हैं क्योंकि काम तो करवा लेते हैं लेकिन मजदूरी भुगतान नही दिया जाता बल्की जो काम ही नहीं किया है उनके नाम से हाजरी चढ़ा कर उनका भुगतान कर दिया गया है,रोजगार सचिव आशा चौहान हमारे पंचायत में महीने में 1 या 2 बार ही आती हैं लेकिन न तो हमसे मिलती है न बात करती हैं ग्रामीण मजदूरों ने यह भी बताया कि उनकी मजदूरी भुगतान के बारे में कई बार हम रोजगार सहायक सचिव आशा चौहान को बोल चुके लेकिन वो जरा भी हमारी बातों को ध्यान नहीं देती उनको हमारी दयनीय स्तिथि का जरा भी परवाह नहीं है बस नाम मात्र दिखावे के लिए वो हमारे पंचायत में आ कर चली जाती है जिसकी जानकारी तक ग्रामीण मजदूरों को नही मिल पाती।।

अब देखना यह है कि उक्त गरीब ग्रामीण मजदूरों के साथ हो रहा इस तरह का अन्याय के विरुद्ध संबंधित उच्च अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही किया जाता है।।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!