पूर्व विधायक विजय अग्रवाल सहित दिग्गजों ने थामी ओपी चौधरी के प्रचार रथ की कमान,17 नवंबर को यादगार बनाने रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त तैयारी
राजधानी से जनता तक । रायगढ़ । 17 Watch को रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस तारीख को यादगार बनाने के लिए भाजपा में जबरदस्त तैयारी चल रही है भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी स्वयं भी डोर टू डोर जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं यही वजह है कि रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र का मौहाल इन दिनों भाजपामय है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के क्रम में इसी माह 17 नवंबर को दूसरे चरण और अंतिम चरण का मतदान होगा नामांकन दाखिल करने के बाद से मंडल,वार्ड और मुहल्ला स्तर पर भाजपा ओपी के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान में लगातार तेजी देखी जा रही है। उनको जिताने के लिए धुआंधार प्रचार किया जा रहा है। लोगों के बीच आशीर्वाद देने की अपील दुहराई जा रही है,ओपी हर समाज के लोगों से आत्मीय मुलाकात कर रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान युवा छात्र-छात्राएं ओपी चौधरी से मिलने के लिए अति उत्साहित हैं और ओपी चौधरी भी सभी को शिक्षा के टिप्स देना नहीं भूल रहे हैं उनके द्वारा लिखित कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तक भी युवाओं को प्रेरित कर रही है। इस पुस्तक में ओ पी.चौधरी ने देश,प्रदेश के तमाम पदों के लिए आवश्यक प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म भरने का स्थल, विधि, योग्यता का बारीकी से उल्लेख किया है। सीधे तौर पर चपरासी से लेकर कलेक्टर,डिप्टी कलेक्टर,डॉक्टर,इंजिनियर,शिक्षक बनने की प्रक्रिया को लिपिबद्ध किया है ताकि किसी भी जानकारी के लिए युवाओं को भटकना नहीं पड़े। रायपुर में नालंदा परिसर की लाइब्रेरी, दंतेवाड़ा में एजुकेशन सिटी की विश्व स्तर में सराहना हुई। ओपी को करीब पाकर शहरी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर अपार उत्साह है कि कलेक्टर को ही नेता बना दिया जाए तो समस्याएं हल हो जाएगी ये बात अलग है। ओपी को लेकर सीधे तौर पर मतदाताओं में अपार उत्साह देखा जा रहा है।
पूर्व विधायक विजय अग्रवाल सहित दिग्गजों ने थामी प्रचार की डोर
रायगढ़ से टिकट की दावेदारी कर रहे कद्दावर भाजपाई नेताओ ने ओपी चौधरी के लिए एकजुट होकर शहर में जन संपर्क शुरू कर दिया है। भाजपा में गुटबाजी की बाट जोह रही कांग्रेस के लिए भाजपाइयों की एकजुटता खतरे की घंटी साबित जो सकती है। नामांकन के बाद स्थिति स्पष्ट होते ही ओपी के पक्ष में तेजी से माहौल परिवर्तित होने लगा और भाजपा से जुड़े कद्दावर नेताओं में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पूर्व सभापति सुरेश गोयल, गौतम अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ शहर के मुख्य मार्ग शक्ति गुड़ी चौक स्टेशन चौक होते हुए सुभाष चौक में प्रतिष्ठित व्यापारियों सहित आम जनता से मुलाकात करते हुए ओपी चौधरी के बड़े विजन से अवगत कराया भाजपा नेताओ ने कहा ओपी की शालीनता राजनीति के लिए मिशाल है शिक्षा के जरिए बदलाव का संकल्प लेकर चलने वाले ओपी चौधरी प्रदेश के पहले चयनित कलेक्टर थे इसके साथ साथ उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो सराहनीय कार्य किए है वो मिल का पत्थर साबित हो रहे है। चुनाव में प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी है भाजपा प्रचार में दो कदम आगे नजर आ रही है।
मौसम की ठंडक चुनाव में सियासत गर्मी के सामने कमजोर पढ़ रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन इस प्रचार अभियान के शामिल थे उन्होंने ने ओपी के विजन के बारे में आम जनता को बताया कि ओपी ही रायगढ़ क में बदलाव के सही नायक साबित होंगे युवा भाजपा नेता मंजुल दीक्षित भी अपने समर्थकों के साथ चुनावी प्रचार अभियान की डोर संभाले हुए है। कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुखर मंजुल दीक्षित ओपी को युवाओ का ही असली खैर खवाह बताया।
सरकार बनाने का किया आह्वान
छत्तीसगढ़ के 23 वे स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का गठन भारतीय जनता पार्टी की अटल बिहारी सरकार ने किया। ओपी ने राज्य गठन को लेकर उनका आभार भी जताया। उन्होंने कहा आजादी के बाद कांग्रेस ने देश सहित अधिकांश राज्यों में लंबे समय तक राज किया। कांग्रेस के पास छत्तीसगढ़ राज्य के गठन का अवसर था लेकिन कांग्रेस दशकों तक छत्तीसगढ़ का शोषण करती रही। अटल बिहारी की सरकार ने पृथक राज्य के गठन का मार्ग प्रशस्त कर हर छत्तीसगढ़ वासियों को अपने पते पर छत्तीसगढ़ लिखने का अधिकार दिया। मोदी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयां मिली है। ओपी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लेने का आव्हान करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार एवम मोदीजी का नेतृत्व इस प्रदेश के नई ऊंचाई पर लेकर जायेगा।
पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें : विजय अग्रवाल
एकताल के जनसभा में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कहा कि कलेक्टर से बड़ा पावर फुल नेता नही होते,पैसा,पावर, उच्च सम्मान सब कुछ कलेक्टर तो के पास होता है ओपी चौधरी की धर्मपत्नी भी रेलवे में बड़ी अधिकारी है। लेकिन ओपी अगर आज आपके ने सामने आशीर्वाद मांगने आये है तो यह केवल आपके हित के लिए कार्य करना चाहते है। कुछ दिन पहले कांग्रेस से भाजपा में आये नेता बलबीर शर्मा ने नवापली ने के जनसंपर्क में कहा कि ओपी के माध्यम से भगवान कुछ बड़ा चमत्कार करना चाहते है। ओपी ईश्वर का वह प्रसाद, जिसे हमे स्वीकार करना आवश्यक है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



