भाजपा ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र।
महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिलाओं को सालाना 12000 रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी।
सरकार बनते ही 25 दिसंबर को दे दिया जाएगा किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस।
मोहन प्रताप सिंह
सूरजपुर/:– जिले में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई घोषणा पत्र के लिए आज जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी गई जहां धान की राशि 3100 रू भुगतान एक किश्त में, 18 लाख लोगो को आवास, महिलाओ को प्रतिवर्ष 12 हजार, 500 रु में सिलेंडर, 1 लाख नई सरकारी नौकरियां, तेंदूपत्ता की कीमत 5500 बोनस 4500 अलग से, 10 लाख तक का मुफ्त इलाज मजदूरों को हर साल 10 हजार की राशि अयोध्या में रामलला के दर्शन प्रमुख हैं।
सरगुजा संभागीय प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने आज सूरजपुर जिला भाजपा कार्यालय अटल कुंज में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया की केंद्रीय गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मोदी गारंटी 2023 लॉन्च करते हुए बड़े राजनीतिक धमाके किए हैं । भाजपा का संकल्प पत्र विश्वास का प्रतीक है क्योंकि भाजपा जो कहती है, वह करती है। हमने इस संकल्प पत्र में जो घोषणाएं की हैं, वह पूरी ईमानदारी के साथ समय सीमा में लागू की जाएंगी। हमने किसानों, मजदूरों, महिलाओं और विद्यार्थियों सहित सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए तैयार किए गए घोषणा पत्र को जारी करते हुए विश्वास दिलाया कि छत्तीसगढ़ को विकसित और समृद्धिशाली राज्य बनाने में भाजपा कोई कसर बाकी नहीं रखेगी।
किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी जाएगी। समर्थन मूल्य की कीमत बोनस सहित एकमुश्त मिलेगी। इसके अतिरिक्त वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 का बकाया बोनस 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से इसी वर्ष राष्ट्रीय सुशासन दिवस 25 दिसंबर को दिया जाएगा।
प्रत्येक भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। विवाहित महिलाओं को सालाना 12000 रुपये मिलेगा। यूपीएससी की तर्ज पर पीएससी की परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ होंगी। 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। 50 फीसदी सब्सिडी के साथ युवाओं को उद्यम के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। भाजपा संकल्प पत्र में शामिल प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं-
कृषक उन्नति योजना
21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी 3100 रुपये में की जाएगी। एकमुश्त भुगतान होगा। पंचायत भवन में बैंकों के नगदी आहरण काउंटर खुलेंगे। धान खरीदी से पहले ही बारदाने उपलब्ध होंगे।
राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर बकाया बोनस
वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 का बकाया बोनस ₹300 प्रति क्विंटल की दर से इसी वर्ष राष्ट्रीय सुशासन दिवस 25 दिसंबर को एक मुश्त प्रदेश के सभी किसानों को दिया जाएगा।
महतारी वंदन योजना
प्रत्येक विवाहित महिलाओं को सालाना 12000 रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी।
सरकारी पदो पर भर्ती
छत्तीसगढ़ के 1 लाख रिक्त शासकीय पदो पर समयबध्द एवं पारदर्शी रूप से भर्ती सुनिश्चित की जाएगी।
आवास
प्रधानमंत्री आवास एवं घर-घर निर्मल जल अभियान के तहत कैबिनेट की पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित 18 लाख घरों का निर्माण पूरा करने धनराशि का आबंटन होगा और दो सालों के अंदर छत्तीसगढ़ के हर घर में पीने का शुध्द पानी उपलब्ध होगा।
तेन्दूपत्ता
प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए 5500 रुपए प्रतिमानक बोरा दिया जाएगा। संग्राहकों को 4500 रुपए तक बोनस देंगे और चरणपादुका एवं अन्य सुविधाएं फिर शुरू की जाएगी।
मजदूर कल्याण
दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत प्रत्येक भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
आयुष्मान भारत-स्वस्थ छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वार्षिक सीमा को दुगुना करके प्रति परिवार 5 लाख से 10 लाख तक स्वास्थ्य बीमा देंगे और राज्य में 500 नए जन औषधि केन्द्र स्थापित कर सस्ती दवाईयां उपलब्ध कराएंगे।
पीएससी
यूपीएससी की तर्ज पर पीएससी की परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ होंगी और राज्य में हुए पीएससी घोटाले की जांच कराई जाएगी।
उद्यम क्रांति
छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के तहत युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा।
स्टेट कैपिटल रीजन
दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में स्टेट कैपिटल रीजन की स्थापना कर रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर क्षेत्र का समन्वित एवं संतुलित विकास करेंगे।
इनोवेशन हब
नया रायपुर को सेंट्रल भारत का इनोवेशन हब बनाकर राज्य में 6 लाख रोजगार के अवसर उत्पन्न किए जाएंगे।
रानी दुर्गावती योजना
रानी दुर्गावती योजना की शुरुआत कर बीपीएल वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख 50 हजार रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
500 में सिलेंडर
गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।
विद्यार्थियों को ट्रेवल अलॉवंस
कॉलेज आने जाने के लिए विद्यार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये मासिक अलॉवंस प्रदान करेंगे।
भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग
भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग गठित करेगी। भ्रष्टाचार शिकायत निवारण व निगरानी के लिए एक वेब पोर्टल बनाएंगे। प्रत्यक्ष कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में एक सेल का गठन होगा।
सिम्स और सीआईटी
छत्तीसगढ़ के हर संभाग में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) और हर लोकसभा क्षेत्र में आईआईटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी) का निर्माण होगा।
इंवेस्ट छत्तीसगढ़
इंवेस्ट इंडिया की तर्ज पर इंवेस्ट छत्तीसगढ़ आयोजित करेंगे और वार्षिक वैश्विक स्तरीय सम्मेलन कर देशी विदेशी कंपनियों से निवेश आकर्षित करेंगे।
डेढ़ लाख बेरोजगारों को भर्ती
सरकार तुहर दुवार योजना के तहत ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर डेढ़ लाख बेरोजगारों की भर्ती कर प्रभावी घर पहुंच सार्वजनिक सेवा प्रदान की जाएगी।
शक्तिपीठ
एक हजार किमी लंबी शक्तिपीठ परियोजना की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ के पांच शक्तिपीठों को उत्तराखंड की चार धाम परियोजना की तर्ज पर विकसित करने और जोड़ने का काम करेंगे।
रामलला के दर्शन
छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर निर्मित हो चुका है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। छत्तीसगढ़ के वासियों को रामलला के दर्शन कराने अयोध्या ले जाएंगे।
भाजपा घोषणा पत्र से उत्साह का माहौल
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं सरगुजा संभागीय प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने मोदी की गारंटी 2023 को छत्तीसगढ़ के कायाकल्प का ब्लूप्रिंट बताते हुए कहा है कि रोड मैप तैयार हो गया है छत्तीसगढ़ अब इस पर चलेगा भाजपा की सरकार आने वाली है और पांच साल से अवरूध्द विकास फिर से आगे बढ़ने वाला है।
प्रेसवार्ता में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं सरगुजा संभागीय प्रभारी संजय श्रीवास्तव, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, जिलाअध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, रांची सांसद एवं जिला प्रभारी संजय सेठ, चतरा सांसद सुनील सिंह, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, जिला चुनाव सयोजक भीमसेन अग्रवाल, अखिलेश सोनी, जिला महामंत्री राजेश महलवाला, मुरली मनोहर सोनी, प्रेमनगर चुनाव संचालक एवं जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू, जिला उपाध्यक्ष पुष्पा सिंह, जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिला सहमीडिया प्रभारी संस्कार अग्रवाल उपस्थित रहे।
Author: Mohan Pratap Shingh
Post Views: 166