BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में भाजपा 31 सौ रूपए में खरीदेगी प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान, एक मुश्त होगा भुगतान, अमित शाह ने जारी किया घोषणा पत्र –

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में भाजपा 31 सौ रूपए में खरीदेगी प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान, एक मुश्त होगा भुगतान, अमित शाह ने जारी किया घोषणा पत्र –

/रायपुर। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने वादा किया कि कृषि उन्नति योजना के तहत प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 31 सौ रूपए में खरीदेंगे। साथ-साथ एकमुश्त भुगतान करेंगे। 12 हजार रूपए हर विवाहित महीला को देंगे।

भाजपा की पूरी 20 घोषणा यहां पढ़ें

0 कृषि उन्नति योजना के तहत 31 सौ रूपए में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी । एकमुश्त भुगतान। हर पंचायत में नकदी काउंटर और धान खरीदी से पहले बारदाने की व्यवस्था।

0 महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रूपए की सहायता।

0 गरीब परिवार की महिलाओं को 500 रूपए में गैस सिलेंडर

0 एक लाख रिक्त शासकीय पदों पर नियमित भर्ती

0 प्रधानमंत्री आवास योजना एवं घर-घर निर्मल जल अभियान योजना के तहत सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख पीएम आवास के लिए राशि आवंटन। और दो साल के भीतर हर घर नल से जल।

0 तेंदू पत्ता प्रति मानक बोरा 55 सौ रूप्ए में खरीदी और 45 सौ रूपए तक बोनस।

0 दीन दयाल कृषि मजदूर कल्याण योजना अंतर्गत 10 हजार रूपए प्रति वर्ष भूमिहीन मजदूरों को दिया जाएगा।

0 आयुष्मान भारत स्वस्थ छत्तीसगढ़ के तहत 10 लाख तक मुफ्त उपचार का स्वास्थ्य बीमा एवं 500 नए जन औषधि जन केंद्र खोले जाएंगे।

0 यूपीएससी की तर्ज पर होगी सीजी पीएससी परीक्षा। परीक्षा में बरती जाएगी पूरी पारदर्शिता।

0 छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण।

0 स्टेट कैपिटल रिजन के तहत नवां रायपुर, दुर्ग-भिलाई के विकास हेतु एनसीआर की तर्ज पर किया जाएगा।

0 नया रायपुर को मध्य भारत का इनोवेशन हब बनाया जाएगा। इसमें 6 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

0 रानी दुर्गावती योजना के तहत बीपीएल परिवार में जन्में बालिकाओं के लिए डेढ़ लाख रूपए का आश्वासन प्रमाण पत्र।

0 कॉलेज की छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से मासिक ट्रैवल अलाउंस दिया जाएगा।

0 भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस नीति होगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग। शिकायत निवारण व निगरानी के लिए वेब पोर्टल और मुख्यमंत्री कार्यालय में डायरेक्ट कार्रवाई के लिए सेल स्थापित किया जाएगा।

0 हर संभाग में एम्स की तर्ज पर सिम्स खोला जाएगा एवं हर लोकसभा क्षेत्र में आईआईटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ ऑफ टेक्नालॉजी यानी सीआईटी खोला जाएगा।

0 छत्तीसगढ़ में हर साल वैश्विक इन्वेस्ट सम्मेलन किया जाएगा।

0 तुहर द्वार सार्वजनिक सेवा के लिए पंचायत स्तर पर डेढ़ लाख बेरोजगारों की भर्ती की जाएगी।

0 शक्ति पीठ परियोजना के तहत चार धाम परियोजना की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के पांच शक्तिपीठों के लिए एक हजार किलोमीटर की परियोजना शुरू की जाएगी।

0 प्रदेश वासियों को अयोध्या में राम लला मंदिर के दर्शन कराएं जाएंगे।

कांग्रेस की 17 घोषणाओं पर भी एक नजर

0 सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में दिया जाएगा।

0 200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक निशुल्क बिजली।

0 महिला स्व-सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ।

0 आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना।

0 राज्य के सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेंगे।

0 छत्तीसगढ़ के निवासियों को सड़क दुर्घटनाओं और अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत निरशुल्क इलाज।

0 परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज माफ।

0 राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।

0 प्रतिवर्ष लघु वनोपजों की एमएसपी पर मिलेंगे अतिरिक्त 10 रुपए

0 प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी।

0 किसानों का कर्जा माफ।

0 17 लाख परिवारों को आवास।

0 जातिगत जनगणना।

0 सरकारी स्कूलों में केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा।

0 तेंदू पत्ता पर आदिवासियों को हर साल मिलेगा 4000 रुपए बोनस।

0 डॉ. खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा।

0 भूमिहीन मजदूर को मिलने वाली 7 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!