रायगढ़ से खरसिया के बीच का नजारा, पुराने जल स्रोत का अस्तित्व भी समाप्त
राजधानी से जनता तक । रायगढ़ । रायगढ़ में पावर प्लांटों से उत्सर्जित फ्लाई एश का डिस्पोजल करने में नाकाम उद्योग अब खुलेआम मनमानी करने लग गए हैं। रायगढ़ खरसिया एनएच किनारे एक जगह पर हजारों टन फ्लाई एश डंप किया जा चुका है। इसकी चपेट में एक डबरी भी आ गई है जिसमें एश पाट दिया गया है।
फ्लाई एश के अवैध डिस्पोजल पर रोक लगाने की कोशिशों के बावजूद कंपनियां गंभीर नहीं हैं। मनमाने तरीके से कहीं भी एश डंप किया जा रहा है। एनएच किनारे खेतों को भी पाटा जा रहा है। बिना अनुमति केे सरकारी जमीनों में भी फ्लाई एश पाटने का काम चल रहा है।
खरसिया एनएच किनारे के भी एक जगह पर हजारों टन एश डंप है। खेतों के बीच में करीब तीन एकड़ जमीन पर एश डाला गया है। यहीं पर एक डबरी भी है जिसको एश से पाटा गया है। पुलिया के बाजू में प्राकृतिक जल स्रोत को एश से पाटकर खत्म कर दिया गया है। आसपास के प्लांटों ने इस जमीन पर एश डाला है। इसके लिए अनुमति भी नहीं ली गई है। जितनी मात्रा डाली जा चुकी है, उस हिसाब से लाखों की पेनाल्टी हो सकती है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



