राजधानी से जनता तक । लैलूंगा । ब्रेकिंग :- जनपद पंचायत लैलूंगा के ग्राम पंचायत सरडेगा के गरीब मजदूर जो कि 2 वर्षों से अपनी मेहनत की मजदूरी राशि का भुगतान न हो पाने के कारण एवं ग्राम पंचायत सरडेगा में वृक्षों की खुलेआम अंधाधुंध कटाई से आक्रोशित थे,चूंकि वो ग्रामीण हैं और ग्रामीण लोग अधिकतर गरीब और भोलेभाले होते हैं जिनका लाभ कोई भी जानकार आदमी ले लेता है इसी क्रम में उक्त गंभीर मामले को छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस लैलूंगा के पदाधिकारीगण द्वारा आश्वाशन दिया गया की आप के साथ जो अन्याय हुआ है उसमें हम पूर्ण सहयोग कर आपको न्याय दिलवाएंगे,इस बात पर भोले भाले सरडेगा के ग्रामीण मजदूरों द्वारा उन पर भरोसा कर लिया गया,अखिरखार इन भोले भाले मजदूरों की सुनने वाला कोई नहीं था और ये ग्रामीण मजदूर आर्थिक तंगी से भी काफी परेशानियों से अपना जीवन यापन चला रहे थे लेकिन इनके खून पसीना बहा कर किए गए कार्य की मजदूरी न मिलने और वृक्षों की कटाई को रोकने के लिए एस.डी.एम.कार्यालय लैलूंगा जा कर अपनी समस्या को अवगत कराकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया जिस पर जोगी कांग्रेस लैलूंगा द्वारा उनका पूर्ण सहयोग करने एवं उन ग्रामीणों को अपने ग्राम पंचायत से लाने और एस.डी.एम. कार्यालय में साथ रहकर उनका कार्य करा कर उन ग्रामीणों को उनके ग्राम पंचायत वापस ले जाने की जवाबदारी की बात कही गई थी लेकिन अंततः ग्रामीणों द्वारा गाड़ी किराया का आने जाने का भुगतान स्वयं करना पड़ा और साथ ही एस.डी.एम. कार्यालय में छ.ग. जोगी कांग्रेस के कोई भी पदाधीगण की उपस्तिथि तक नहीं रही,ग्रामीणों ने अपना ज्ञापन सौंपा और स्वयं ही गाड़ी भाड़ा जुगाड कर अपने ग्राम वापस चले गए,ग्रामीणों को छ.ग. जोगी कांग्रेस लैलूंगा से पूरा विश्वास उठ गया और बैठक कर ग्रामीणों द्वारा छ.ग.जोगी कांग्रेस लैलूंगा के इस रवैया को देख कर इस पार्टी का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया ।।


Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com