राजधानी से जनता तक । कौशल साहू । तमनार । विधानसभा चुनाव 2023 हेतु भाजपा व कांग्रेस द्वारा अपने अपने क्षेत्रो में डोर टू डोर जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं। जनसंपर्क के जरिए प्रत्याशी जनता तक पहुंचकर अपनी बात पहुंचा रहे हैं, और जनता की परेशानियों को सुन रहे है । जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों का जनसंपर्क भी रफ्तार पकड़ने लगा है। वही लैलूंगा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनीति सत्यानंद राठिया ने कार्यकताओ के साथ तमनार मे डोर टू डोर जनसंपर्क किया और मतदाताओं से आशीर्वाद लिया और कमल फूल पर बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर विजई बनाने की अपील की सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर जनता के बीच पहुंच रहे।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किये घोषणा पत्र पर भाजपा प्रत्याशी सुनीति सत्यानन्द राठिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार मानते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र सभी वर्गों के साथ छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास होगा।जिसमें किसानों, महिलाओं, विद्यार्थियों, युवाओं, अधिकारी- कर्मचारियों, बुजुर्गों, शिक्षकों, एसटी, एस सी व पिछड़ा वर्ग जैसे सभी वर्गों की चिंता की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पांच सालों तक शासन किया किन्तु उन्होंने केवल सत्ता पाने के लिये झूठे घोषणा पत्र जारी किया था ।
जिससे छत्तीसगढ़ के सभी जनता का भरोसा टूट चुका है किन्तु इस घोषणा पत्र से जनता का जो भरोसा टूटा था, विश्वास टूटा था वह अब पुनः वापस आएगा यह घोषणा पत्र पुरी तरह से छत्तीसगढ़ के विकास और विश्वास का घोषणा पत्र है। छत्तीसगढ़ के नागरिकों की विकासात्मक आकांक्षाओं को समझकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के नागरिकों से घोषणा पत्र के रूप में अपनी गारंटी दी है।
इस गारंटी के दम पर हम पुनः छत्तीसगढ़ को तरक्की की राह पर आगे ले कर जाएंगे। भाजपा ने किसानों को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ में कृषक उन्नति योजना के तहत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी ₹3,100 में की जाएगी, किसानों का पैसा बिना लम्बी कतारों के एक ही किश्त में पूरा भुगतान सुनिश्चित करने के लिए हर पंचायत भवन में बैंकों के नकदी आहरण काउंटर स्थापित करेंगे, प्रदेश में धान खरीद से पहले ही बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना, छत्तीसगढ़ में शासकीय पदों पर समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप में भर्ती, 18 लाख पीएम आवस, घर घर निर्मल अभियान, निःशुल्क तीर्थ योजना जैसे अनेकों योजनाओं प्रारम्भ की जाएगी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



