राजधानी से जनता तक । फगुरम /सक्ति : पूरा मामला पुलिस चौकी फगुरम का है जंहा प्रार्थीया ने 7 नवंबर 2023 को पुलिस चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की दिनांक 11 अक्टूबर प्रातः 07 बजे उसके पति बच्चे व सास को लेकर अपने मौसी के घर सरधाभांठा गए हुए थे वहीं वह घर पर अकेली थी मौके का फायदा उठाकर सतीश भारद्वाज व उसके दोस्त नाबालिक निवासी ग्राम कुलबा पीछे के तरफ से घर पर घुस गए और दोनों मिलकर महिला के हाथ मुह पकड़कर ब्लात्कार किये तथा किसी और को बताने पर उसके पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी दी।
मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए फगुरम पुलिस की टीम उच्चधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सतीश भारद्वाज व नाबालिक के ऊपर धारा 456, 376, 506 34 की कार्यवाही करते हुए रिमांड पर भेजा। उक्त कार्यवाही में प्रभारी विरेंद्र मनहर प्रधान आरक्षक अक्षय सारथी, महिला आरक्षक प्रतिभा मिरी, आरक्षक परमेश्वर मिरी, अशोक टंडन , गंगाराम यादव, रोशन चंद्रा, संतोष गोंड, जयदेव साहू तथा अविनाश देवांगन का योगदान रहा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



