राजधानी से जनता तक कोरबा जिले के विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को मतदान होगा। मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे चुनाव प्रचार भी परवान चढ़ने लगा है। कोरबा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी घनश्याम चंद्र (गांधी) ने मचीस की डिब्बी छाप लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा। जनसंपर्क अभियान के बाद घनश्याम चंद्र (गांधी) ने कहा कि मैंने निरंतर क्षेत्र के जनता की सेवा की। उनके हर दुख-दर्द में उनके साथ खड़ा रहा। उसका लाभ मुझे मिल रहा है।
सुमेधा बस्ती में लोगों का मुझे व्यापक जनसमर्थन मिल रहा। लोगों की शिकायत यही है कि उनके वोट से विधायक बनने के बाद नेता उनकी सुध लेने नहीं आते हैं। हमारे क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा पड़ा हुआ है वहीं निर्दलीय प्रत्याशी घनश्याम चंद्र ने कहा कि एक मौका मुझे देख कर देखिए आपकी हर समस्या का निराकरण करना मेरा पहला दायित्व रहेगा, कार्यकर्ताओं के साथ सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।और विकास के नाम पर वोट मांगा।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com