राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद
देवभोग-जिला गरियाबंद विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र के अंतर्गत तेल नदी पार छत्तीस गांवों के उड़िसा सीमा पर चैक पोस्ट नाका बना कर कर्मचारियों को प्रशासन ने ड्यूटी पर लगवाई है, ताकि उड़िसा राज्य का धान को छत्तीसगढ़ में तस्करों व दलाल के द्वारा खपा न सके । हालांकि इस साल तेल नदी पार छत्तीस गांवों के किसानों ने मंडी में धान नहीं बेचने का फैसला किया है। और अभी तक कोई भी किसान अपने पट्टे में धान अभी तक नहीं बेचे गए हैं। परंतु धान का तस्करी करने वाले दलालों ने उड़िसा राज्य से कई गुना धान को दलालें ने सीमा लांघकर अपने
गोदामों में भर चुके है। धान का तस्करी करने वाले दलालों का मानना है कि चुनाव के बाद सरकार किसानों को मंडी में धान बेचने को कहा जा सकता है। इसी उद्देश्य से धान का तस्करी करने वाले दलालों ने उड़िसा राज्य का धान को इसी साल चैक पोस्ट नाका में अव्यवस्थाएं होने की स्थिति में बेधड़क होकर दलालें उड़िसा राज्य से धान पार कर रहे है। चुकी केन्दूवन चैक पोस्ट नाका में तैनात सिर्फ कोटवार का पुत्र श्री भुजबल बेहेरा एक ही व्यक्ति अकेला चैक पोस्ट नाका में धन घोर अंधेरा रात में बैठा हुआ था। गांव के एक दो व्यक्तियों ने कहा यह चैक पोस्ट नाका जो बनाया गया है। यहां बील है और बहुत ख़तरनाक जहरीले सांप, बिच्छू निकलते हैं।
ऐसा ना हो कि कोई व्यक्ति यहां चैक पोस्ट नाका में अंधेरे रात में ड्यूटी करते वक्त कहीं सर्प , बिच्छू काट न लें। और कोई व्यक्ति को हानी पहुंचे। प्रशासन 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू कर दी है। लेकिन आज 10 तारीख होने को जा रहा है। व्यवस्था प्रभारी के द्वारा चैक पोस्ट नाका में बिजली कि व्यवस्था किया गया है।और न ही कर्मचारियों को बैठने, रात्रि में ड्यूटी करने का लायक़ व्यवस्था नहीं किया गया है।
ड्यूटी सिर्फ दिन में ही कर्मचारी कर रहे है। लेकिन रात में बिजली व्यवस्था नहीं होने के कारण चैक पोस्ट नाका में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी चैक पोस्ट नाका में खाली
हो जा रहे है। जिससे उड़िसा राज्य के धान तस्करी करने वाले दलालों मालामाल हो रहे है। इन्हें नियंत्रित करने के लिए चैक पोस्ट नाका में तैनात कर्मचारियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो पर्याप्त मात्रा में हो।
तथा रात्रि कालीन ड्यूटी के लिए
प्रर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था होना चाहिए। लेकिन इस साल चैक पोस्ट नाका में व्यवस्था में कमी दिखाई दे रही है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



