राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद। देवभोग – तेल नदी पार छत्तीस गांवों के उप तहसील झाखरपारा( देवभोग) में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आगमन प्रातः 11.55 में देवभूमि झाखरपारा में आज ग्रामीण अंचलों में निवासरत सभी किसानों, बुजुर्गो, पुरुष वर्ग महिलाओं तथा युवाओं के साथ दिपावली पर्व पर मिलन समारोह में मुख्यमंत्री जी ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिपावली पर्व दीपो का त्यौंहार है,जिस प्रकार रोशनी अंधकार को चिर कर उजाला प्रकट करता है।उसी प्रकार हर व्यक्ति के जीवन में अंधकार को दूर कर रोशनी उत्पन्न होती है,
सभी किसानों के जीवन में सदैव प्रकाश पड़ती रहे। डाक्टर रमन सिंह पन्द्रह साल तक छत्तीसगढ़ राज्य में शासन किया, उतना विकास कार्य नहीं हुई है, आज कांग्रेस सरकार ने पांच साल में चहुंमुखी विकास हुआ है। चुकी कांग्रेस सरकार गरीब किसानों, मजदूरों का सरकार है वह हमेशा किसानों के हित में ही सबसे अधिक ध्यान देती है। इस लिए सभी किसानों को कांग्रेस सरकार को पुनः एक बार फिर से सेवा का मौका दिया जाना चाहिए। इस मौके पर आज देवभोग क्षेत्र के अंतर्गत सभी गांवों के किसान, मजदूर, महिला, पुरुष व युवा वर्ग
अधिक संख्या में एकत्रित हो कर मुख्यमंत्री जी का जय -जय कार का नारा मंच में गुंजने लगा । माननीय मुख्यमंत्री जी ने मंचासिन सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को ज़रूर मदद मिलेगी।निराश होने कि आवश्यकता नहीं है। एक बार फिर से जरूर कांग्रेस सरकार बनाई। जैसे बनते ही किसानों को पहले ध्यान दिया जाएगा। इस बीच उपस्थित माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में फिर से कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि, डां. रमन सिंह चाउर वाले बाबा कहलाने वाले राजनांदगांव विधानसभा चुनाव क्षेत्र से इस बार फिर चुनावी मैदानी जंग से सुपड़ा साफ होने को जा रहे है। और भी यह कहा गया कि गांवों में फार्म भरवाया जा रहा है। जबकि प्रशासन के द्वारा आचार संहिता लागू किया गया है, और लोगों को लुभावने वायदे किए जा रहे है। कांग्रेस कमेटी ने चुनाव घोषणापत्र जो तैयार किया गया है, इस प्रत्येक बिंदु पर जैसे ही छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस सरकार बनती है, तो चुनाव कथित बिन्दु तौर पर सकारात्मक कार्य किया जाएगा। बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जनक ध्रुव ने किसानों को, मजदूरों को,व युवाओं को अपनी मुंख की मिठी ध्वनि स्वरों से ओतप्रोत करते हुए कहा बिन्द्रानवागढ़ में एक बार कांग्रेस विधायक बना कर देखिए।तेल नदी पार छत्तीस गांवों में विकास का गंगा बहा दूंगा। मैं भली भांति पूर्वक जानता हूं, कि नदी इस पार गांव में विकास कार्य नहीं हो रहा है। चुकी बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में नेता चुन रहे है, बेटा नहीं,इसी कारण नेता जी दोनों हाथों से जनता का विकास मंद राशि लाखों करोड़ों रुपए को किसी दूसरे व्यक्ति को ठेका में दे दिया जा रहा है, उसी विकास मूलक कार्य मंद राशि को ठेकेदार अविकसित कार्य कर लूटपाट से खोखला कर दिया जा रहा है। इसी क्षेत्र में कुछ ही महीनों में बनाई गई विधायक मंद के द्वारा यात्री प्रतीक्षालय हाल बेहाल हो गए हैं। ऐसे बहुत सारे कार्य तेल नदी पार छत्तीस गांव में बाकी है, उसे पूरी करने के लिए कांग्रेस सरकार एक बार सत्ता में फिर से आ जाती है, तो विकास का फूल झणी बहाई जाएगी। यही कांग्रेस सरकार का वादा है। आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता क्षेत्र के सभी आम नागरिक जन सहित मौजूद थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



