शिवसेना नेता पर हुआ जानलेवा हमला
संवाददाता लक्ष्मी रजक
खैरागढ़ । खैरागढ़ ग्राम घानिखुटा में शिवसेना नेता राम ठाकुर पर गांव के हि आसामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया
बता दें कि दिन शनिवार को शाम आठ बजे बजे गांव के ही संडे तालाब में कुछ युवक तास के साथ शराब का सेवन कर रहे थे व नशे में धुत्त होकर युवक गाली गलौज कर रहे थे जिसे शिवसेना नेता राम ठाकुर द्वारा मना कराया गया तो युवाओं द्वारा शिवसेना नेता पर ही डंडे व अन्य सामान से जान लेवा हमला कर दिया गया शिवसेना नेता ने जैसे तैसे बीच बचाव करते हुए थाना पहुंच आसामाजिक तत्वों के लिए शिकायत दर्ज कराई गई है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
Post Views: 240



