निर्वाचन सामग्री वितरण और संग्रहण के लिए दिया गया प्रशिक्षण

निर्वाचन सामग्री वितरण और संग्रहण के लिए दिया गया प्रशिक्षण

राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर 

बलरामपुर :- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में मतदान के लिये सामग्री वितरण, वापसी पश्चात् संग्रहण के लिये नियुक्त सभी प्रभारी अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर द्वय एस.एस. पैकरा, भागवत जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, रूचि शर्मा उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर भागवत जायसवाल ने कहा कि मतदान सामग्रियों का संग्रहण और वितरण कार्य एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। आप सभी पूर्ण लगन और निष्ठा के साथ इसे कार्य को पूर्ण करेंगे। उन्होंने बताया कि संग्रहण और वितरण के लिए लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां से मतदान दलों को सभी मतदान केन्द्रों के लिए सामग्रियों का वितरण किया जायेगा।

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले में 683 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिन्हें 107 सेक्टर में बांटा गया है। इन 683 मतदान केंद्रों के लिए 40 काउंटर बनाए गए हैं। जिसके माध्यम से सामग्री का वितरण और संग्रहण किया जाएगा। मतदान सामग्री निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त केनवास बैग में रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने कहा कि वितरण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं मतदान सामग्री उसी केन्द्र की हो, जिसके लिए वह निर्धारित है। उन्होने सभी प्रभारी एवं सहायकों को वितरण के समय पीठासीन अधिकारी की चेक लिस्ट का मिलान एवं जो प्रपत्र उनको दिए जाएंगे उनकी बारीकी से जांच करना, इसके साथ ही साथ सामग्री संग्रहण के समय बरती जाने वाली सावधानियां, संग्रहण पावती, मतपत्र लेखा इत्यादि से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण में बताया कि सामान वापसी के समय सभी लिफाफों व मशीनों की सील अच्छी प्रकार से चेक करें। सामान लेते समय पीठासीन अधिकारी द्वारा भरा गया फार्म व डायरी के सभी कॉलम पूर्ण हो। उन्होने बताया कि मतदान दलों को सामग्री 16 नवम्बर को प्रातः सुबह 6 बजे से वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही 17 नवम्बर को मतदान के पश्चात् मतदान दलों से सामग्री वापस लेनी है। संबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय अवधि में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें। ,

प्रशिक्षण में रिटर्निग अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित सामग्री वितरण एवं संग्रहण के प्रभारी अधिकारी व सहायक उपस्थित थे।

Pankaj Gupta
Author: Pankaj Gupta

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
November 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!