रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के चाकी गांव में हाथी के हमले में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत..
राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर
बलरामपुर/रामानुजगंज:- बलरामपुर जिले के रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चाकी के रहने वाले बिफन भुइयां आज सुबह 5 बजे अपने घर से शौच करने के लिए निकले हुए थे उस दौरान बाहर घना कोहरा छाया हुआ था। तभी अचानक एक दंतैल हाथी उनके नजदीक पहुंचा। घने कोहरे के कारण उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया। हाथी ने बेरहमी से बिफन भुइयां को कुचल दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
फोरेस्ट दरोगा पन्ना सिंह ने बताया:-
फोरेस्ट दरोगा पन्ना सिंह ने बताया कि एक दंतैल जंगली हाथी के द्वारा ग्राम पंचायत चाकी के बांध के नीचे आज सुबह ग्रामीण को कुचलने की सूचना मिलने के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया है।
मृतक के बेटे रामचरण ने बताया:-
मृतक के बेटे रामचरण ने बताया कि सुबह 5 बजे शौच के लिए बाहर निकले थे। हाथी आया और उनको कुचल दिया फोन से जानकारी मिलने के बाद हम मौके पर गए उनको कुचला हुआ देखे तो फिर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज अस्पताल लेकर आए हैं।
चार महीने में हाथी के हमले से तीसरी मौत
रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में बीते 4 महीने के भीतर अब तक तीन लोगों ने हाथियों के हमले में अपनी जान गंवा चुके हैं।
रामपुर के जंगल में मवेशियों को चराने गए चरवाहे हाथियों ने कुचल कर मार डाला था घर की दीवार को ढहा दिया मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई थी।

Author: Pankaj Gupta



