राजधानी से जनता तक । रायगढ़ । पुसौर क्षेत्र के त्रिभौना,लोहार सिंग, जकेला,मचिदा,तुरंगा, सराई पाली, छिंच से उड़िया भाषी नव मतदाताओ ने आज भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य शौर्य चंद्र बारीक के मौजूदगी में मोदी जी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए ओपी चौधरी की सामने भाजपा प्रवेश किया। इन युवाओं ने नारा लगाया ओपी है तो उम्मीद है । भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य शौर्य चंद्र बारीक ने कहा हमारी आस्था भाजपा में रही है और भाजपा को मजबूत करने के लिए हम एकत्र हुए है।
उन्होंने उड़िया भाषा में संबोधित किया।ओपी चौधरी ने कहा युवाओं के अंदर बदलाव का सामर्थ्य है और भारत सबसे युवा देश है। शिक्षा को अनिवार्य बताते हुए ओपी ने कहा केवल मतदान नही बल्कि मतदान के बाद राजनीति में भी युवाओ की भूमिका होनी चाहिए।आज उपस्थित यूवाओ को सबको संकल्प लेना है कि कमल निशान पर बटन दबाना है।
इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बृजेश गुप्ता,उपाध्यक्ष आलोक सिंह,जिला मंत्री रत्थु गुप्ता,सह कोषध्यक्ष पवन शर्मा पूर्व सभापति सुरेश गोयल,सुभाष पांडे,पूर्व नेता प्रतिपक्ष पंकज कंकरवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर गुप्ता क्षीर सागर गुप्ता, विक्की गुप्ता अनिल गुप्ता मोर ध्वज गुप्ता, अर्जुन प्रधान, दीपक गुप्ता सोमनाथ प्रधान ,शक्रजीत साहू, अच्युत बुधिया,मौजूद रहे।
युवतियों ने कहा ओपी ही बेस्ट
भाजपा प्रवेश करने वाली पुसौर निवासी युवतियों अनिता ठाकुर बबीता ठाकुर बिंदिया यादव पिंकी यादव ने आज भाजपा प्रवेश के दौरान कहा ओपी इस बेस्ट। इन युवतियों ने कहा ओपी पर हमे भरोसा है वे रायगढ़ के लिए नया करेंगे। शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में बदलाव के लिए सुविधाओ में वृद्धि के लिए हम ओपी को ही सबसे उपयुक्त जन प्रतिनिधि मानते

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



