कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान
राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर
बलरामपुर 17 नवम्बर 2023 :- विधानसभा निर्वाचन 2023 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 07-रामानुजगंज के जिला मुख्यालय बलरामपुर में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-211 शासकीय प्राथमिक शाला जुड़नियापारा में तथा पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक शाला दहेजवार में पहुंचकर आम नागरिकों के साथ कतारबद्ध होकर मतदान किया।
इस दौरान उन्होंने जिले के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की और कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करें।
उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को सहभागिता देने और बिना किसी दबाव, प्रलोभन में आये शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचवाया।

Author: Pankaj Gupta



